PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय दौरे की शुरुआत काशी के कोतवाल काल भैरव के दर्शन के साथ हुई। इसके बाद पीएम मोदी ने गंगा नदी में डुबकी लगाई। काशी के कोतवाल से इजाजत लेकर मां गंगा में डुबकी के बाद पीएम मोदी (PM Modi in Varanasi) ने भोलेनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कारिडोर का शुभारंभ किया। इस शुभारंभ कार्यक्रम का देशभर में 51 हजार जगहों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।
विश्वनाथ धाम का नया परिसर एक भव्य भवन भर नहीं है,
ये प्रतीक है- हमारे भारत की सनातन संस्कृति का, हमारी आध्यात्मिक आत्मा का, भारत की प्राचीनता और परम्पराओं का।
– पीएम श्री @narendramodi #KashiVishwanathDham pic.twitter.com/URwrWNRMXc
— BJP (@BJP4India) December 13, 2021
भारतवासी अकल्पनीय को साकार कर देता है- पीएम मोदी
इस अवसर पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ”हर भारतवासी की भुजाओं में वो बल है, जो अकल्पनीय को साकार कर देता है। हम तप जानते हैं, तपस्या जानते हैं, देश के लिए दिन रात खपना जानते हैं। चुनौती कितनी ही बड़ी क्यों ना हो, हम भारतीय मिलकर उसे परास्त कर सकते हैं। काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण, भारत को एक निर्णायक दिशा देगा, एक उज्जवल भविष्य की तरफ ले जाएगा। ये परिसर, साक्षी है हमारे सामर्थ्य का, हमारे कर्तव्य का। अगर सोच लिया जाए, ठान लिया जाए, तो असंभव कुछ भी नहीं।”
यहां का हर पत्थर शंकर है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि ”यहां का हर पत्थर शंकर है, इसलिए हम अपनी काशी को सजीव मानते हैं। इसी भाव से हमें अपने देश के कण कण में मातृ भाव का बोध होता है। यहीं की धरती सारनाथ में भगवान बुद्ध का बोध संसार के लिए प्रकट हुआ। समाजसुधार के लिए कबीरदास जैसे मनीषी यहां प्रकट हुए। समाज को जोड़ने की जरूरत थी तो संत रैदास जी की भक्ति की शक्ति का केंद्र भी ये काशी बनी। काशी अहिंसा, तप की प्रतिमूर्ति चार जैन तीर्थंकरों की धरती है। राजा हरिश्चंद्र की सत्यनिष्ठा से लेकर वल्लभाचार्य, रमानन्द जी के ज्ञान तक, चैतन्य महाप्रभु, समर्थगुरु रामदास से लेकर स्वामी विवेकानंद, मदनमोहन मालवीय तक, ऋषियों, आचार्यों का संबंध काशी की पवित्र धरती से रहा है।
वाराणसी में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था:
आज काशी में नमो-नमो की गूंज सुनाई दे रही है। काशी वासियों को प्रधानमंत्री का बेसब्री से इंतज़ार है। पीएम मोदी की इस यात्रा को देखते हुए काशी विश्वनाथ धाम के चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर के समीप इमारतों पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। पीएम मोदी आज काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का आज उद्घाटन होना है। काशी विश्वनाथ धाम को भव्य एवं दिव्य स्वरूप दिया गया है। मंदिर को सीधे गंगा नदी से जोड़ा जाएगा, जिसे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर कहा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: यहां कोतवाल की कुर्सी पर विराजते हैं बाबा काल भैरव, जानें क्यों इन्हें कहा जाता है काशी का कोतवाल
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4