प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने आज देश को 35 ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plants) की सौगात दी. उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित एम्स में (PM Modi In Rishikesh) आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी ने 35 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज गरीबों को भी अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं. पीएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज जरूर हो.
पीएम मोदी (PM Modi In Rishikesh) ने कहा कि आज से नवरात्र का पावन पर्व शुरू हो रहा है. नवरात्रि (Navratri 2021) के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है, मां शैलपुत्री, हिमालय पुत्री हैं, और आज के दिन यहां आकर मेरा इस मिट्टी को प्रणाम करना, हिमाचल की इस धरती को प्रणाम करना, इससे बड़ा जीवन में और कौन सा धन्य भाव हो सकता है. पीएम मोदी (PM Modi) ने ये भी कहा कि आज ही के दिन 20 साल पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मुझे नई जिम्मेदारी मिली थी, जनता की सेवा करने का नया दायित्व मिला था.
Addressing a programme in Rishikesh. https://t.co/5YtlxMLaI9
— Narendra Modi (@narendramodi) October 7, 2021
‘कोरोना संकट के दौरान तेजी से पहुंची सुविधाएं’
पीएम मोदी ने कोरोना संकट (Corona Crisis) का जिक्र करते हुए कहा कि देश के दूर-दराज वाले इलाके में नए वेंटिलेटर्स की सुविधाएं पहुंची, मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन का तेजी से निर्माण हुआ और सबसे बड़ी बात भारत में टीकाकरण (Vaccination) अभियान काफी तेजी से चल रहा है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कम समय में देश ने जो सुविधाएं तैयार की वह हमारे सामर्थ्य को दिखाता है.
‘ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ते ही बढ़ा प्रोडक्शन’
सिर्फ 1 टेस्टिंग लैब से करीब तीन हजार टेस्टिंग लैब्स का नेटवर्क, मास्क और किट्स के आयात से निर्यातक बनने का सफर और ऑक्सीजन की बढ़ती डिमांड को पूरा करना, ये सारे लक्ष्य हमने पूरे किए हैं. पीएम मोदी ने ऑक्सीजन संकट का जिक्र करते हुए कहा कि सामान्य दिनों में भारत में एक दिन में 900 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का प्रोडक्शन (Oxygen Production) होता था लेकिन डिमांड बढ़ते ही इससे दस गुना ज्यादा प्रोडक्शन होने लगा. यह दुनिया के किसी भी देश के लिए कल्पना से परे था, पर भारत ने इसे हासिल किया.
Image Courtesy: Google.com
‘जल्द पार करेंगे 100 करोड़ का आंकड़ा’
वैक्सीनेशन अभियान को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि आज हर हिंदुस्तानी के लिए ये गर्व की बात है कि कोरोना वैक्सीन की 93 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है, बहुत जल्द हम 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएंगे. हिंदुस्तान ने कोविन प्लेटफॉर्म तैयार कर पूरी दुनिया को ये बताया है कि बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन कैसे किया जा सकता है.
‘कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में हो रहा काम’
आज सरकार लोगों के पास जाती है, सरकार ये इंतजार नहीं करती कि लोग समस्याएं लेकर आएंगे तब समाधान होगा. पीएम मोदी ने ये भी कहा कि आज 6 एम्स से 22 एम्स बनाने की तरफ हम तेजी से बढ़ रहे हैं, अटल जी का कहना था कि कनेक्टिविटी का सीधा कनेक्शन विकास से है. आज उनके सपने को साकार करने के लिए कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में लगातार काम हो रहा है.
ये भी पढ़ें: जानिए क्या है पीएम स्वामित्व योजना, जिनके लाभार्थियों से पीएम मोदी ने की बातचीत
‘देश के हर जिले में शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट’
बता दें कि 35 प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन(PSA) ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होने से देश के सभी जिलों में अब पीएसए ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएंगे. अब तक पीएम केयर्स फंड से देशभर में कुल 1224 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों को फंड मिला है, जिनमें से 1100 से ज्यादा संयत्र शुरू हुए हैं और उनसे रोजाना 1750 मीट्रिक टन से ज्यादा ऑक्सीजन का प्रोडक्शन होता है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4