प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(PM Modi In Kashi) काशी कॉरिडोर के उद्घाटन(Kashi Corridor) के कुछ ही दिन बाद एक बार अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने काशी को करोड़ों रुपये की सौगात दी. करीब 870 करोड़ रुपये से ज्यादा की करीब 22 परियोजनाओं का पीएम मोदी(PM Modi) ने शिलान्यास और उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उसके बाद जनसभा को भी संबोधित किया.
पशुधन से चलती है 8 करोड़ लोगों की आजीविका- पीएम मोदी
अपने संबोधन के शुरुआत में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज उनकी स्मृति में देश किसान दिवस मना रहा है. कुछ लोगों ने गाय और गोबरधन की बात करने को गुनाह बना दिया है, लेकिन हमारे लिए गाय पूजनीय है. गाय-भैंस का मजाक उड़ाने वाले ये भूल जाते हैं कि देश के 8 करोड़ लोगों की आजीविका पशुधन से ही चलती है.
Delighted to be in Varanasi once again. Addressing a public meeting. #यूपी_में_श्वेत_क्रांति https://t.co/SkUfpAUZUg
— Narendra Modi (@narendramodi) December 23, 2021
डेयरी सेक्टर से बदल सकती है किसानों की स्थिति
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत के डेयरी सेक्टर(Dairy Sector) को मजबूत करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं मे से एक है. आज भारत दुनिया का करीब 22 प्रतिशत दूध उत्पादन करता है. बीते 6-7 साल की तुलना में दूध उत्पादन के क्षेत्र में करीब 45 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. पशुपालन देश के छोटे किसान के आय का बड़ा आधार हो सकता है. डेयरी सेक्टर किसानों की स्थिति को बदलने में बड़ी भूमिका निभा सकता है.
Image Courtesy: Google.com
इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन
इन परियोजनाओं में बनास डेयरी संकुल(Banas Dairy) का शिलान्यास, शहरी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और पर्यटन विकास परियोजना के चरण-1 का भी उद्घाटन शामिल रहा. पीएम मोदी ने शहरी विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और पर्यटन के क्षेत्र में जिन परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया उनसे वाराणसी(Varanasi) के विकास में एक नया अध्याय जुड़ने की उम्मीद है.
Image Courtesy: Google.com
ये भी पढ़ें: National Cooperative Conference: केन्द्रीय मंत्री ने सुनाई अमूल और लिज्जत पापड़ के शुरू होने की कहानी
दुग्ध उत्पादकों को बोनस और घरौनी का वितरण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने इसके अलावा 1.7 लाख से ज्यादा दुग्ध उत्पादकों(Milk Producers) के बैंक अकाउंट में करीब 35 करोड़ रुपये बतौर बोनस ट्रांसफर किए. बता दें कि काशी में करीब 475 करोड़ की लागत से बनने वाली बनास डेयरी से न सिर्फ पशुपालकों को दूध की सही कीमत मिलेगी बल्कि ग्रामीण अर्थव्यस्था भी मजबूत होगी. इससे यूपी में दुग्ध क्रांति की शुरुआत होगी. साथ ही पीएम मोदी ने 20 लाख से अधिक लोगों को डिजिटली ग्रामीण आवासीय अधिकार रिकॉर्ड घरौनी(Gharauni) का वितरण किया.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4