पीएम मोदी (PM Modi) ने आज गुजरात के सूरत में अत्याधुनिक छात्रावास का उद्घाटन किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में कहा कि गुजरात में शिक्षा को लेकर पटेल समुदाय द्वारा अच्छा काम किया गया है. यह शिक्षाधाम छात्रावास भविष्य में भी लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा. साथ ही इस छात्रावास से देश को बहुत लाभ होगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की तारीफ भी की.
सीएम भूपेंद्र पटेल की तारीफ की
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं उन्हें दो दशक से भी ज्यादा समय से जानता हूं. छोटी सी शुरुआत करते हुए आज वो मुख्यमंत्री पद तक पहुंच गए हैं. वह जो काम करते हैं वह एकदम सही है. मुझे विश्वास है कि वे अपने काम से गुजरात को और आगे ले जाएंगे. मुख्यमंत्री बनने से पहले भी उन्होंने काफी काम किया है जो आगे भी जारी रहेगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं.
संबोधन में कही ये बात
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, ‘मैंने गुजरात से सीखा है कि सबका साथ सबका विश्वास क्या होता है. एक समय गुजरात में अच्छे स्कूलों की कमी थी, अच्छी शिक्षा के लिए शिक्षकों की कमी थी. पीएम मोदी ने आगे कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से आपने मेरे जैसे एक बहुत ही साधारण व्यक्ति को आशीर्वाद दिया, जिसका कोई परिवार या राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है, जिसका जातिवाद की राजनीति का कोई आधार नहीं है, आपने 2001 में एक आशीर्वाद देकर गुजरात की सेवा करने का अवसर दिया. आपके आशीर्वाद की शक्ति ऐसी है कि आज 20 साल से भी अधिक समय बाद मुझे पहली बार पूरे देश की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.
ये भी पढ़ें: Happy Dussehra 2021: विजयादशमी का पर्व आज, राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी देशवासियों को बधाई
पटेल समाज द्वारा बनाए जा रहे इस अत्याधुनिक छात्रावास के परिसर में सरदार पटेल की 31 फुट पांच धातु की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इस छात्रावास में परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रावास में नहीं रहने वाले छात्रों के लिए एक पुस्तकालय भी बनाया जाएगा, जो 24X7 खुला रहेगा. इस पुस्तकालय में हर जाति के छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा पुस्तकालय में सामान्य ज्ञान सहित पुस्तकों का संग्रह होगा.
ई-लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी
एक ई-लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी ताकि कोई बाहरी व्यक्ति भी पढ़ सके. सभी नागरिकों को सरकारी सहायता के लिए सभी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने और कार्रवाई में सहायता करने के लिए एक मार्गदर्शन केंद्र भी स्थापित किया जाएगा.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4