प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम गतिशक्ति (PM Gati Shakti) योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान पीएम मोदी ने इस योजना से जुड़ी कई बातें बताईं. उन्होंने कहा कि इस मास्टर प्लान (PM Gati Shakti Master Plan) से विकास को नई गति मिलेगी. पीएम मोदी ने कहा कि यह 21वीं सदी के भारत को गतिशक्ति देगा.
गतिशक्ति योजना के बताए उद्देश्य
पीएम मोदी ने कहा कि सरकारी नीतियों में प्लानिंग से जुड़ी कार्यान्वयन तक में ये गतिशक्ति देगा. सरकार के प्रोजेक्ट तय समय सीमा के भीतर पूरे हों. इसके लिए ये गतिशक्ति नेशनल प्लान, सही जानकारी और सटीक मार्गदर्शन करेगा. गतिशक्ति के इस महाअभियान के केंद्र में भारत के लोग, भारत की इंड्स्ट्री, व्यापार, भारत का किसान और भारत का गांव है.
Speaking at the launch of #PMGatiShakti – National Master Plan for multi-modal connectivity. https://t.co/ROeC1IaJwl
— Narendra Modi (@narendramodi) October 13, 2021
दिल्ली और देश के लोगों को बधाई
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के आने वाली पीढ़ियों को 21वीं सदी के भारत के निर्माण के लिए नई ऊर्जा देगा. उनके रास्ते के अवरोध समाप्त करेगा. आज के इस पावन दिन में पीएम गतिशक्ति नेशनल प्लान (PM Gati Shakti) के शुभारंभ का मुझे अवसर मिला, आज ही यहां प्रगति मैदान में चार हॉल का लोकार्पण भी हुआ है. मैं दिल्ली और देश के लोगों को बहुत बधाई देता हूं.
टैक्स का पैसा बर्बाद न हो
पीएम मोदी ने आगे कहा कि टैक्स के रूप में जनता जो सरकार को देती है, उस पैसे का इस्तेमाल करते समय सरकारों में ये भावना ही नहीं होती थी कि एक भी पैसा बर्बाद नहीं होना चाहिए. देशवासी भी इसके आदी हो गए थे कि देश ऐसे ही चलेगा. वह दूसरे देशों की प्रगति देखकर उदास होते थे. उन्हें लगता था कि कुछ बदल नहीं सकता.
अब समय पर पूरे हो रहे काम
हर जगह नजर आता था वर्क इन प्रोग्रेस लेकिन वो काम कभी पूरा होगा भी नहीं इसे लेकर जनता के मन में कोई विश्वास नहीं था लेकिन अब समय पर काम पूरे हो रहे हैं. हमने ना सिर्फ परियोजनाओं को तय सीमा पर पूरा करने का वर्क कल्चर बनाया बल्कि आज समय से पहले प्रोजेक्ट पूरे करने के प्रयास हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें:PM मोदी आज करेंगे ‘गति शक्ति’ योजना की शुरुआत, देश के विकास को लगेंगे पंख
क्या है पीएम गतिशक्ति योजना
बता दें कि यह रेल और सड़क सहित 16 मंत्रालयों को जोड़ेगा. यह लगभग 100 लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास को गति देगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को इसकी घोषणा की थी. इसके तहत 16 मंत्रालयों और विभागों ने उन सभी परियोजनाओं को भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) मोड में डाल दिया है, जिन्हें 2024-25 तक पूरा किया जाना है. बता दें कि पीएम गतिशक्ति योजना छह स्तंभों- व्यापकता, प्राथमिकता, अधिकतम उपयोग, सामंजस्यीकरण, विश्लेषणात्मक और गतिशीलता पर टिकी है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4