प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Urban 2.0) और अमृत 2.0 (AMRUT 2.0) की शुरुआत की. यानि इन दोनों मिशन के दूसरे चरण की आज से शुरुआत हुई है. इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अब स्वच्छ भारत मिशन अर्बन 2.0 (Swachh Bharat Urban 2.0) का लक्ष्य कूड़ा मुक्त शहर होगा, कचरे के ढेर से पूरी तरह शहर को मुक्त करना है.
पीएम मोदी ने बच्चों का जिक्र करते हुए कहा कि आज अगर बड़े गंदगी फैलाते हैं तो बच्चे उन्हें टोकते हैं कि गंदगी मत करिए. पीएम ने कहा कि अब टॉफी का रैपर सड़क पर नहीं बल्कि लोग जेब में रखते हैं और फिर उसे डस्टबिन में डालते हैं. आज भारत को ओडीएफ बनाने के संकल्प के तहत 10 करोड़ से ज्यादा शौचालयो का निर्माण किया गया है.
We are committed to ensuring cleaner and better urban spaces. Watch my speech. https://t.co/5rP37YGogd
— Narendra Modi (@narendramodi) October 1, 2021
पीएम मोदी ने कहा कि मिशन अमृत 2.0 (AMRUT 2.0) का लक्ष्य सीवेज और सेप्टिक मैनेजमेंट को बढ़ावा देना है. अपने शहरों को वाटर सिक्योर सिटी बनाना है. हमें ये सुनश्चित करना होगा कि हमारी नदियों में कहीं भी कोई गंदा नाले का पानी न गिरे. स्वच्छ भारत अभियान और अमृत मिशन की अब तक की यात्रा काफी गौरवान्वित करने वाली रही है. पीएम ने कहा कि दोनों मिशन से बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने की दिशा में काम होगा.
स्वच्छता जीवन का मंत्र है- पीएम मोदी
स्वच्छता किसी एक दिन या एक पखवाड़े का नहीं बल्कि हर दिन, हर पखवाड़े या यूं कहें कि पीढ़ी दर पीढ़ी चलने वाला महाभियान है. स्वच्छता जीवनशैली है, यह जीवन का मंत्र है. पीएम मोदी ने आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि साल 2014 में जब हमने ये अभियान शुरू किया था तो हर दिन पैदा होने वाले वेस्ट का 20 प्रतिशत से कम प्रोसेस कर पाते थे, लेकिन आज हम करीब 70 प्रतिशत डेली वेस्ट प्रोसेस कर रहे हैं, जिसे 100 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसलों पर लगी मुहर, अब स्कूलों में शुरू होगी पीएम पोषण योजना
टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है
स्वच्छता में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर बल देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है. अगस्त में नेशनल ऑटोमोबाइल स्क्रैपेज पॉलिसी लॉन्च की गई है, जिससे वेस्ट टू वेल्थ अभियान और सर्कूलर इकोनॉमी को मजबूती मिलेगी.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4