प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की दो योजनाओं को लॉन्च किया. जिनका नाम आरबीआई की खुदरा प्रत्यक्ष योजना और एकीकृत लोकपाल योजना है. लॉन्चिंग के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि इससे देश में निवेश के दायरे का विस्तार होगा.
देश के विकास में आरबीआई की बड़ी भूमिका
पीएम मोदी ने कहा कि देश के विकास के लिए 21वीं सदी का ये दशक काफी अहम है. देश के विकास में आरबीआई की भूमिका काफी बड़ी है, ऐसे में मुझे उम्मीद है कि आरबीआई की टीम देश की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी. खुदरा प्रत्यक्ष योजना (Retail Direct Scheme) से छोटे निवेशकों को सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश का सरल और सुरक्षित माध्यम मिल गया है.
Speaking at the launch of two customer centric initiatives of RBI. https://t.co/Xt4HGfz1Ut
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2021
इन योजनाओं से मिलेगा ये फायदा
वहीं एकीकृत लोकपाल योजना (Integrated Ombudsman Scheme) से बैंकिंग सेक्टर में एक राष्ट्र, एक लोकपाल सिस्टम का सोच साकार हुआ है. इन दोनों योजनाओं से देश में निवेश का दायरा बढ़ेगा तो वहीं कैपिटल मार्केट्स का एक्सेस निवेशकों के लिए अधिक आसान और सुरक्षित हो जाएगा.
बैंकिंग सेक्टर में हुए कई सुधार
बैंकों के एनपीए (NPA) को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि बीते सात सालों में एनपीए पर विशेष ध्यान दिया गया. रिजॉल्यूशन और रिकवरी पर ध्यान दिया गया, पब्लिक सेक्टर बैंकों में एक के बाद एक कई सुधार हुए. यहां तक कि को-ऑपरेटिव बैंकों को भी आरबीआई (RBI) के दायरे में लाया गया, जिससे इनके गवर्नेंस में सुधार आ रहा है.
ये भी पढ़ें: जानें क्या है RBI की खुदरा प्रत्यक्ष योजना और एकीकृत लोकपाल योजना, 12 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ
पिछली सरकारों पर कसा तंज
पीएम मोदी ने पिछली सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों पर सुविधाओं को गरीब तक पहुंचाने की जिम्मेदारी थी, उन्होंने भी इस पर कभी ध्यान नहीं दिया, बल्कि बदलाव न हो इसके लिए तरह-तरह के बहाने बनाए. कहते थे कि बैंक ब्रांच नहीं है, स्टाफ नहीं है, इंटरनेट नहीं है और जागरूकता नहीं है, ऐसे कई तर्क दिए जाते थे. लेकिन बीते सात सालों में काफी बदलाव हुए हैं.
डिजिटल ट्रांजेक्शन की दिशा में बड़ी छलांग
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि पहले बैंकिंग, पेंशन और इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं देश के गरीब परिवार, किसान, छोटे व्यापारी और महिलाओं के लिए नहीं थी लेकिन अब ऐसा नहीं है. यूपीआई ट्रांजेक्शन का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि 7 सालों में भारत ने डिजिटल ट्रांजेक्शन के मामले में 19 गुणा छलांग लगाई है, हमें देश के नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखना होगा और निवेशकों के भरोसे को मजबूत करना होगा.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4