प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(PM Modi) ने नोएडा के जेवर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट( Noida International Airport) का शिलान्यास किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इससे दिल्ली-हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के करोड़ों लोगों को फायदा होगा. इस दौरान उनके साथ केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेता मौजूद रहे.
पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तेजी से आज देश के एविएशन सेक्टर में वृद्धि हो रही है, जिस तेजी से भारतीय कंपनियां सैकड़ों विमानों को खरीद रही हैं, उसमें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बड़ी भूमिका होगी. उन्होंने कहा कि अब तो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे भी बनकर तैयार होने वाला है, जिससे काफी सहूलियत होगी.
Speaking at a programme in Noida. #नए_यूपी_की_उड़ान https://t.co/KBDRaJnu0e
— Narendra Modi (@narendramodi) November 25, 2021
रोजगार के अवसर पैदा होंगे- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हवाई अड्डे( Noida International Airport) के निर्माण से रोजगार के हजारों अवसर पैदा होते हैं. हवाई अड्डे को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए भी हजारों लोगों की जरूरत होती है. यह एयरपोर्ट पश्चिमी यूपी के हजारों लोगों को रोजगार देगा. यह एयरपोर्ट निर्यात के बहुत बड़े केन्द्र को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से जोड़ेगा. यहां के किसान फल, सब्जी और मछली जैसी जल्द खराब होने वाली उत्पाद का सीधे निर्यात कर सकेंगे.
Image Courtesy: Google.com
सीएम योगी ने किसानों का किया शुक्रिया
वहीं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का निर्देश था कि एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा अगर बनेगा तो वह जेवर में बनेगा. जेवर एयरपोर्ट( Jewar International Airport) को रोड, रेल, मेट्रो और बस सेवा से जोड़ा जाएगा. आज जेवर में अलग चमक दिख रही है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कभी यहां के किसानों के गन्ने की मिठास बढ़ाने का काम किया पर कुछ लोगों की वजह से यहां दंगों की श्रृंखला खड़ी हो गई थी. सीएम योगी ने उन सात हजार किसानों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने इसके लिए अपनी जमीन दी.
Image Courtesy: Google.com
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट क्यों है खास
नोएडा के जेवर में स्थित यह उत्तर प्रदेश का पांचवां और एशिया का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट( Noida International Airport) होगा. करीब 29 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट की क्षमता 178 विमानों की होगी. पहले साल करीब 40 लाख यात्रियों के यात्रा करने का अनुमान है. सितंबर 2024 तक इस एयरपोर्ट से संचालन शुरू होने की उम्मीद है, जिससे दिल्ली एयरपोर्ट का भार कम होगा.
ये भी पढ़ें: उत्तरप्रदेश देश का ऐसा राज्य बनेगा जहां होंगें पांच अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, 25 नवंबर को प्रधानमंत्री रखेंगे आधारशिला
इससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावना है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली से इसकी दूरी करीब 72 किलोमीटर और नोएडा-फरीदाबाद और गाजियाबाद से इसकी दूरी करीब 40 किलोमीटर है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4