PIB Delhi: यास चक्रवात (Yaas Cyclone) पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड में अत्यधिक तबाही मचाने के बाद अब शांत हो चुका है। लेकिन ताऊ ते ने जिस तरह से गुजरात और महाराष्ट्र में तबाही मचाई थी। जिसका भुगतान अभी भी किया जा रहा है। उसी तरह से यास चक्रवात ने भी पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड राज्यों के कई जिलों और गांवों में काफी तबाही मचाई है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हवाई दौरे के द्वारा यास चक्रवात द्वारा ग्रसित पश्चिम बंगाल, ओडिशा जैसे ग्रसित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
यास तूफ़ान से प्रभावित राज्यों को आर्थिक सहायता
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने यास तूफ़ान से प्रभावित राज्यों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है; ओडिशा को 500 करोड़ व पश्चिम बंगाल और झारखंड को 500 करोड़ राशि की सहायता देने की घोषणा की है।
PM @narendramodi undertook an aerial survey to review the situation in the wake of Cyclone Yaas.
The aerial survey covered parts of Odisha and West Bengal. pic.twitter.com/vo0hX6NDTK
— PMO India (@PMOIndia) May 28, 2021
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले के कलाईकुंडा एयर बेस में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के साथ 15 मिनट की बैठक की। बैठक के दौरान यास चक्रवात (Cyclone Yaas) से हुए नुकसान का आकलन किया गया। और प्रधानमंत्री पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी मिले। सीएम पटनायक से भुवनेश्वर में मिलने के बाद उन्होंने राज्य के चक्रवात प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया।
देखें यह वीडीओ
यहाँ पढ़ें: भारत में फाइजर वैक्सीन को जुलाई तक इस्तेमाल की मंजूरी: नीति आयोग
PM @narendramodi, @GovernorOdisha, CM @Naveen_Odisha, Ministers @dpradhanbjp and @pcsarangi attending a review meeting on the prevailing situation due to Cyclone Yaas. pic.twitter.com/kk3K8Oxi53
— PMO India (@PMOIndia) May 28, 2021
इस बैठक में बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी शामिल थे. सुवेंदु भाजपा में शामिल होने से पहले ममता बनर्जी के भरोसेमंद सहयोगी थे।समीक्षा बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात यास से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।
आपको बात दें यास चक्रवात ने राज्य के दक्षिण और उत्तर 24 परगना, दीघा, पूर्वी मेदिनीपुर और नंदीग्राम जिलों में भारी तबाही मचाई है।
यहाँ पढ़ें: इन कारणों से है, इजरायल की एग्रीकल्चर तकनीकी विश्व प्रसिद्ध
कलाईकुंडा में माननीय प्रधानमंत्री से मिली सीएम ममता
सीएम ममता ने ट्वीट कर कहा, ”हिंगलगंज और सागर में समीक्षा बैठक करने के बाद, मैं कलाईकुंडा में माननीय प्रधानमंत्री से मिली और उन्हें पश्चिम बंगाल में चक्रवात के बाद की स्थिति से अवगत कराया. उन्हें चक्रवात से हुए नुकसान के अवलोकन के लिए आपदा रिपोर्ट सौंपी गई है। मैं अब दीघा में राहत और बहाली कार्य की समीक्षा करने के लिए निकल रही हूं। ”
After having review meetings in Hingalganj & Sagar, I met the Hon’ble PM in Kalaikunda & apprised him regarding the post-cyclone situation in WB. The disaster report has been handed over for his perusal. I’ve proceeded now to review the relief & restoration work at Digha.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 28, 2021
सीएम ममता बनर्जी ने राज्य में चक्रवात से ₹ 15,000 करोड़ का नुकसान होने का अनुमान लगाया है – जिसमें तीन लाख घर और 134 तटबंध नष्ट हो गए हैं। वह पहले ही ₹ 1,000 करोड़ के बचाव पैकेज की घोषणा कर चुकी हैं, सभी अधिकारियों को राहत प्रयासों के लिए ग्रसितों के घर-घर जाने का आदेश दिया है। यास चक्रवात के आने से पहले 15 लाख से अधिक लोगों को प्रभावित क्षेत्रों से हटकर सेफ जगह पर ले जाया गया था।
देश दुनिया की खबरों को देखते रहें, पढ़ते रहें.. और OTT INDIA App डाउनलोड अवश्य करें.. स्वस्थ रहें..
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4