PM Modi Stuck On Flyover: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर में बड़ी सभा प्रस्तावित थी लेकिन इससे पहले सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली। पीएम मोदी का काफिला एक फ्लाईओवर (PM Modi Stuck On Flyover) पर करीब 20 मिनट तक रुका रहा। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपना पंजाब दौरा रद्द कर दिया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक के बाद पीएम मोदी फिरोजपुर में बिना कार्यक्रम में हिस्सा लिए बठिंडा एयरपोर्ट पर वापस लौट गए। इसके बाद से भाजपा नेता पंजाब की कांग्रेस सरकार पर हमलावार नज़र आ रहे है।
पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने फोन पर बात करने या इस मामले का समाधान करने से इनकार कर दिया। पंजाब सरकार द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली रणनीति, लोकतांत्रिक सिद्धांतों में विश्वास रखने वाले किसी भी व्यक्ति को कष्ट पहुंचाएगी और उन्हें व्यथित करेगी।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 5, 2022
पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने फोन पर बात तक नहीं की: जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के बाद सीएम चन्नी पर निशाना साधा है। जेपी नड्डा ने लिखा कि ” प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री जी के रास्ते में जाने दिया गया और उनकी सुरक्षा से समझौता किया गया जबकि पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी ने एसपीजी को आश्वासन दिया था कि रास्ता पूरी तरह से साफ है। पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने फोन पर बात करने या इस मामले का समाधान करने से इनकार कर दिया। पंजाब सरकार द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली रणनीति, लोकतांत्रिक सिद्धांतों में विश्वास रखने वाले किसी भी व्यक्ति को कष्ट पहुंचाएगी और उन्हें व्यथित करेगी।
देश की कोटि-कोटि जनता का आशीर्वाद आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के साथ है। भगवान का धन्यवाद कि उनका जीवन सुरक्षित है, वरना कांग्रेस, कांग्रेस की सरकार और गांधी परिवार ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उनकी सुरक्षा से जो खिलवाड़ किया गया वह देश में पहले कभी नहीं हुआ था। pic.twitter.com/IuK66qwAKu
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 5, 2022
पंजाब में कांग्रेस सरकार पराजय से भयभीत है: सीएम शिवराज सिंह
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक को आपराधिक षड्यंत्र बताते हुए लिखा कि ”यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जन-जन के नेता हैं। पंजाब में कांग्रेस सरकार पराजय से भयभीत है और पार्टी हाईकमान की कठपुतली बनकर शासन की मर्यादाओं को तार-तार कर रही है। प्रधानमंत्री जी की सौगातें से पंजाब के नागरिकों को वंचित रखने का पाप कांग्रेस ने किया है। इसके बाद एक और ट्वीट में लिखा कि ”प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार की थी। यह प्रधानमंत्री जी की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं है बल्कि राष्ट्र की सुरक्षा से खिलवाड़ है। ये कांग्रेस, कांग्रेस की सरकार और गांधी परिवार नफरत से इतना भरा है कि प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा से खेल जाए! यह आपराधिक षड्यंत्र है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के रूट की जानकारी प्रदर्शनकारियों को देना और फिर उन्हें रास्ता जाम करने की सुविधा देना आपराधिक साज़िश है।
ये देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ गंभीर खिलवाड़ है। इसके लिए जो भी नेता, मंत्री व अधिकारी ज़िम्मेदार हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) January 5, 2022
ये है कांग्रेस का पंजाब मॉडल: गजेंद्र सिंह शेखावत
पंजाब भाजपा के प्रभारी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा और लिखा कि ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के रूट की जानकारी प्रदर्शनकारियों को देना और फिर उन्हें रास्ता जाम करने की सुविधा देना आपराधिक साज़िश है। ये देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ गंभीर खिलवाड़ है। इसके लिए जो भी नेता, मंत्री व अधिकारी ज़िम्मेदार हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। पंजाब सरकार के 10,000 सुरक्षाकर्मी मिल कर प्रधानमंत्री के रूट की सुरक्षा नहीं कर पाए। ये है कांग्रेस का पंजाब मॉडल!
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, 15-20 मिनट तक फंसा रहा काफिला
ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App