प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर पहुंचेंगे, जहां केदारनाथ मंदिर (PM Modi Kedarnath Visit) में पूजा-अर्चना करेंगे. उसके बाद कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. दरअसल 2013 में आई आपदा में क्षतिग्रस्त होने के बाद दोबारा समाधि का पुनर्निर्माण किया गया है. बड़ी बात ये है कि इसके पुनर्निर्माण का कार्य पीएम मोदी के मार्गदर्शन में ही हुआ है, जिन्होंने समय-समय पर इसकी समीक्षा और निगरानी की.
Image Courtesy: Google.com
जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
PIB की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक इसके अलावा पीएम मोदी सरस्वती आस्था पथ पर पूरे हो चुके और अभी जारी कार्यों का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. बता दें कि अगले साल उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में पीएम मोदी का ये संबोधन राजनीतिक दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है.
130 करोड़ की ज्यादा से बनी परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
साथ ही 130 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनी इन परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. जिसमें सरस्वती पुश्ता दीवार आस्था पथ और घाट, मंदाकिनी पुश्ता दीवार आस्थापथ, तीर्थ पुरोहित आवास और मंदाकिनी नदी पर गरूड़ चट्टी पुल शामिल हैं.
180 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
वहीं 180 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनने वाली कई परियोजनाओं की पीएम मोदी आधारशिला भी रखेंगे. जिसमें प्रधानमंत्री संगम घाट पुनर्विकास, प्राथमिक चिकित्सा और पर्यटक सुविधा केन्द्र, प्रशासनिक कार्यालय, अस्पताल, दो अतिथि गृह, पुलिस स्टेशन, कमान एवं नियंत्रण केन्द्र, मंदाकिनी आस्थापथ, कतार प्रबंधन और वर्षा आश्रय और सरस्वती नागरिक सुविधा भवन समेत कई परियोजनाएं शामिल हैं.
Image Courtesy: Google.com
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का वाराणसी का दौरा, पांच दिन में पूर्वांचल के लोगों के बीच बीजेपी की छवि को करेंगे मजबूत
अक्टूबर में किया था उत्तराखंड का दौरा
आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी के इस दौरे को जहां उत्तराखंड चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है तो वहीं जानने वाली बात ये है कि केदारनाथ (PM Modi Kedarnath Visit)पुनर्निर्माण के कार्यों का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी अब तक चार बार केदारनाथ पहुंच चुके हैं. इससे पहले अक्टूबर के महीने में पीएम मोदी (PM Modi) ने ऋषिकेश का दौरा किया था. जहां पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके से देशभर में 35 ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया था.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4