प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 दिसंबर को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून(PM Modi Uttarakhand Visit) का दौरा करेंगे. जहां करीब 18 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इन परियोजनाओं से सड़क के बुनियादी ढांचे में सुधार के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे, जिसमें दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा भी शामिल है.
दिल्ली से देहरादून का सफर होगा आसान
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे जंक्शन से देहरादून तक बनाई जाने वाली इस परियोजना में 8300 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. इस योजना के पूरा होने के बाद दिल्ली से देहरादून का सफर ढाई घंटे का हो जाएगा, फिलहाल इसमें छह घंटे का समय लगता है. साथ ही देहरादून में काली मंदिर के पास 340 मीटर लंबी सुरंग वन्यजीवों पर होने वाले प्रभाव को कम करने में मदद करेगी. इसके अलाव जंगली जानवरों को टक्कर से बचने के लिए गणेशपुर-देहरादून खंड में कई रास्ते बनाए गए हैं.
PM Modi will visit Dehradun, Uttarakhand and inaugurate & lay foundation stone of multiple projects worth around Rs 18,000 cr on Dec 4. This includes Delhi-Dehradun Economic Corridor to be built at a cost of around Rs 8300 cr: Prime Minister's Office
— ANI (@ANI) December 1, 2021
इन परियोजना की भी रखेंगे आधारशिला
PIB की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इसके अलावा इसी गलियारे से ग्रीनफील्ड संरेखण परियोजना की भी शुरुआत की जाएगी. ये दिल्ली से हरिद्वार की यात्रा के समय को कम करेगी. 1600 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनने वाली मनोहरपुर से कांगड़ी तक हरिद्वार रिंग रोड परियोजना, हरिद्वार शहर के लोगों को जाम से राहत दिलाएगी. इसके अलावा देहरादून से पांवटा साहिब(हिमाचल प्रदेश) सड़क परियोजना पर 1700 करोड़ रुपये की लागत आएगी. लक्ष्मण झूला के पास गंगा नदी पर एक पुल भी बनाया जाएगा. साथ ही पीएम मोदी चाइल्ड फ्रेंडली सिटी प्रोजेक्ट देहरादून की आधारशिला रखेंगे. 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से देहरादून में जलापूर्ति, सड़क और जल निकासी के साथ-साथ कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास होगा.
हरिद्वार में बनेगा चिकित्सा महाविद्यालय
स्मार्ट आध्यात्मिक कस्बों के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई विकास कार्यों की आधारशिला रखी जाएगी. इसके अलावा हरिद्वार में 500 करोड़ रुपये की लागत से नया चिकित्सा महाविद्यालय भी बनाया जाएगा. लम्बगद में भूस्खलन शमन परियोजना, एनएच-58 पर शकनिधर, श्रीनगर और देवप्रयाग में गंभीर भूस्खलन की समस्या से मुक्ति मिलेगी. इसके अलाव चारधाम सड़क परियोजना के तहत देवप्रयाग से श्रीकोट तक और एनएच 58 पर ब्रह्मपुरी से कोडियाला तक सड़क चौड़ी करने की परियोजना का उद्घाटन होगा.
अत्याधुनिक इत्र और सुगंध प्रयोगशाला का करेंगे उद्घाटन
1700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से यमुना नदी पर निर्मित 120 मेगावाट की व्यासी जलविद्युत परियोजना का भी उद्घाटन देहरादून में हिमालय संस्कृति केंद्र के साथ किया जाएगा. हिमालयन संस्कृति केंद्र में एक राज्य स्तरीय संग्रहालय, 800 सीट वाला कला सभागार, पुस्तकालय और सम्मेलन कक्ष भी होगा.
ये भी पढ़ें: मन की बात में बोले PM मोदी- मैं आज भी सत्ता में नहीं हूं, मेरे लिए ये पद सत्ता नहीं बल्कि सेवा के लिए है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(PM Modi Uttarakhand Visit) देहरादून में अत्याधुनिक इत्र और सुगंध प्रयोगशाला (सुगंधित पौधों के लिए केंद्र) का भी उद्घाटन करेंगे। यहां किया गया शोध इत्र, साबुन, सैनिटाइजर, एयर फ्रेशनर, अगरबत्ती आदि सहित विभिन्न उत्पादों को बनाने के लिए उपयोगी साबित होगा और इससे क्षेत्र में संबंधित उद्योगों की स्थापना भी होगी.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4