PM Modi Visit Kedarnath: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल की शुरुआत में केदरानाथ का दौरा करने जा रहे हैं. पीएम मोदी की इय यात्रा को रंग देने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एक राष्ट्रव्यापी योजना का आगाज कर दिया है. इस योजना के तहत कई कार्यक्रमों को आयोजित कराया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत देश के बड़े मंदिरों में मौजूद सांधुओं को यहां आमंत्रित किया जाएगा. जिसमें चारों धाम, 12 ज्योर्तिलिंगों समेत कई साधु संत भी मौजूद रहने वाले हैं. प्रधानमंत्री केदारनाथ में आदि शंकरार्चाय की सामधि का उद्घाटन भी करने जा रहे हैं. पीएम मोदी केदरानाथ में पहले पूजा अर्चना करेंगे उसके बाद वो समाधि का उद्घाटन करेंगे. साथ ही पीएम मोदी आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है. बीजेपी सूत्रों कती मानें तो पीएम मोदी के इस दौरे के मद्देनजर बीजेपी राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है. इन कार्यक्रमों के लिए बीजेपी की ओर से 87 प्रमुख मंदिरों के साधुओं को यहां आमंत्रित किया गया है. ये मंदिर वो हैं जहां शंकराचार्य अपनी यात्राओं के दौरान गए थे
4000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी
आपको बता दें कि पीएम मोदी का केदारनाथ का यह दौरा शीतकाल के लिए मंदिर के कपाट बंद होने से एक दिन पहले हो रहा है. हर साल दीवाली से दो दिन पहले केदारनाथ के ये कपाट बंद कर दिए जाते हैं. जो फिर से अगले साल अप्रैल औऱ मई में फिर से श्रंद्धालुओं के लिए खोले जाते हैं.
केदरानाथ यात्रा (PM Modi Visit Kedarnath) के पीएम मोदी कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. एक अनुमान के मुताबिक पीएम मोदी यहां 400 करोड़ की योजनाओं का शुभारम करने जा रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी 7 अक्टूबर को ऋषिकेश के दौरे पर आए थे तब पीएम मोदी ने एम्स को ऑक्सीजन प्लांट की सौगात दी थी.
चुनाव में मिलेगा फायदा
पीएम मोदी का उत्तराखंड का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि अगले साल की शुरुआत में ही राज्य में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में राज्य में पीएम मोदी कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने जा रहे हैं. बीजेपी उत्तराखंड में बीजेपी को मजबूती देने का हर प्रयास कर रही है ताकि एख बार फिर राज्य में बीजेपी की सरकार बन पाए।
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4