PM Modi visit UAE: कोरोना काल में भारत को कई विदेशी देशों का साथ मिला. जिसमें सयुक्त अरब अमीरात और कुवैत भी शामिल है. अब साल 2022 की शुरु होने जा रही है. इसी कड़ी में साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत और संयुक्त अरब अमीरात का दौरा करने जा रहे हैं. साल 2022 के साथ ही पीएम मोदी की यात्राओं का दौर भी शुरु होगा. पीएम मोदी साल की शुरुआत में दुबई 2020 एक्सपो में हिस्सा लेंगे.
इस एक्सपो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi visit UAE) का शामिल होना कई मायनों में खास माना जा रहा है. खबरों की मानें तो यात्रा का उद्देश्य दोनों सहयोगियों को कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान भारत के साथ खड़े होने के लिए धन्यवाद करना है. कुवैत और संयुक्त अरब अमीरात ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भारत के साथ दिया. खराब से खराब स्थितियों में भी भारत को मदद पहुंचाने का काम किया. साथ ही दोनों ही देशों में रहने वाले भारतीयों का खास ख्याल रखा गया. सिर्फ संयुक्त अरब अमीरात की बात करें तो वहां भारत के 40 लाख लोग रहते हैं और कुवैत में लगभग 10 लाख प्रवासी हैं जो जरुरत के समय भारत की अर्थव्यवस्था में भी भारत की मदद करते हैं.
हालांकि सरकार की ओर से पीएम मोदी की विदेश यात्रा को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन यह तय है कि पीएम मोदी जनवरी 2022 में 10 दिनों के लिए दोनों देशों के दौरे पर जाने वाले हैं. इन दोनों ही विदेशी यात्राओं को काफी खास माना जा रहा है.
इसे भी पढ़े: पीएम मोदी ने गोरखपुर को दिया AIIMS का तोहफा, बोले- डबल इंजन का डबल विकास
भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच रिश्तों काफी खास रहे हैं. संयुक्त अरब अमीरात ने आज कई मुद्दों पर भारत के साथ रिश्तों के अहम मुकाम हासिल किए हैं. दोनों के बीच खास रिश्तों को नए दौर में नई पहचान मिली है. संयुक्त अरब अमीरात की तरह, कुवैत के साथ भी भारतीय संबंध बहुत खास हैं क्योंकि कुवैत ने भारत में महामारी की दूसरी लहर के दौरान बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति की थी.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4