PM Modi VVIP Aircraft: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे के लिए गुरूवार तड़के अमेरिका के वॉशिंगटन पहुंचें। जहां पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा में उनके वीवीआईपी विमान (PM Modi VVIP Aircraft) की खूब चर्चा हो रही है। पहले जब भी प्रधानमंत्री अमेरिका की यात्रा करते तो उन्हें विमान में ईंधन भरवाने के लिए जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर में रुकना पड़ता था। लेकिन इस बार पीएम मोदी की ये यात्रा नॉन स्टॉप रही है। फ्रैंकफर्ट शहर में रुकने वाली कई सालों से चली आ रही परंपरा इस बार बदल गई। दिल्ली से न्यूयॉर्क का पीएम मोदी का सफर 13 घंटे बिना रुके रहा।
प्रधानमंत्री की पहली बार बिना रुके अमेरिकी यात्रा:
बता दें एयर इंडिया के बेड़े में पिछले साल ही एयर इंडिया वन को शामिल किया गया था। इस विमान को एयर इंडिया के बेड़े में वीवीआईपी (राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री) के लिए शामिल किया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसको खरीदने के लिए 4500 करोड़ रुपये का खर्च हुआ है। लेकिन इस वीवीआईपी विमान की खासियत जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इस एयर इंडिया के विमान से 900 किमी की स्पीड से उड़ान भरने की क्षमता है। इस विमान के अगले हिस्से में जैमर लगा। जिससे किसी भी तरह के रेडार सिग्नल को जाम किया जा सकता है। एयर इंडिया के इस विमान पर मिसाइल हमले का भी कोई असर नहीं पड़ता है। इसमें हवा में ही फ्यूल भरा जा सकता है। तभी इस बार प्रधानमंत्री की पहली बार बिना रुके अमेरिकी यात्रा है।
एयर इंडिया वन विमान से पीएम मोदी की दूसरी यात्रा:
गौरतलब है कि इसी साल मार्च में पीएम मोदी ने इसी विमान से बांग्लादेश यात्रा की थी। भारत से बांग्लादेश काफी कम है। तो पहले भी बीच में कहीं रुकने की जरुरत नहीं पड़ती थी। लेकिन अमेरिका के लिए यात्रा करते वक्त ईंधन भरवाने के लिए जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर में जरूर रुकना पड़ता था। इस बार विमान ने भारत से सीधे पाकिस्तान एयरस्पेस का उपयोग करते हुए ईरान के रास्ते से अमेरिका उड़ान भरी थी। कुछ समय पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी यात्रा के दौरान भारत के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल कर चुके है।
VVIP विमान की खासियत?
इस VVIP विमान को बोइंग कंपनी ने किया है तैयार
बिना रीफ्यूल किए विमान भर सकता है लगातार 17 घंटे की उड़ान
इस विमान में लगा है दुनिया का सबसे सुरक्षित कम्यूनिकेशन सिस्टम
VVIP विमान के अगले हिस्से में लगा है जैमर
इस विमान पर मिसाइल हमले का भी नहीं होता कोई असर
विमान में लगा है दुनिया का सबसे आधुनिक और सिक्योर सैटेलाइट सिस्टम
विमान में बैठकर किसी से भी, कभी भी कर सकते है बातचीत
ये भी पढ़ें: अमेरिका में मोदी मैजिक, एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की एक झलक पाने लिए उमड़ी भारी भीड़
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4