प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को आज संबोधित (PM Modi Address UNGA) करेंगे. UNGA के 76वें सत्र को पीएम मोदी भारतीय समय के मुताबिक शाम 6.30 बजे संबोधित करेंगे, जिस पर सबकी निगाहें टिकी हैं. पीएम मोदी संबोधन में आतंकवाद समेत वैक्सीन की मान्यता और सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता को लेकर अपनी बात रखेंगे.
संयुक्त राष्ट्र महासभा के संबोधन (PM Modi Address UNGA) को लेकर उन्होंने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है. ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि न्यूयॉर्क सिटी पहुंच चुका हूं, शाम 6.30 बजे संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करूंगा. बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को पीएम मोदी ने जो बाइडेन से मुलाकात की, मुलाकात के दौरान गर्मजोशी से जो बाइडेन ने पीएम मोदी का स्वागत किया तो वहीं मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
Landed in New York City. Will be addressing the UNGA at 6:30 PM (IST) on the 25th. pic.twitter.com/CUtlNZ83JT
— Narendra Modi (@narendramodi) September 25, 2021
उससे पहले पीएम मोदी ने क्वाड मीटिंग में हिस्सा लिया. जिसमें उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहली फिजिकल क्वाड समिट की ऐतिहासिक पहल की, इसके लए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद. साल 2004 की सुनामी के बाद पहली बार हम चार देश हिंद-प्रशांत क्षेत्र की मदद के लिए साथ आए थे. आज जब पूरी दुनिया कोविड19 महामारी से मुकाबला कर रही है तो क्वाड के रूप में हम मानवता के हित में जुटे हैं.
Here are glimpses from the Quad leaders meeting. The discussions with @POTUS @JoeBiden, PM @ScottMorrisonMP and PM @sugawitter were extensive and productive. pic.twitter.com/cNedF0XRz6
— Narendra Modi (@narendramodi) September 24, 2021
क्वाड समिट में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी क्वाड वैक्सीन पहल हिंद-प्रशांत देशों की बड़ी मदद करेगा. अपनी साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर क्वाड ने सकारात्मक सोच, और सकारात्मक एप्रोच के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है. क्वाड एक तरह से फोर्स फॉर ग्लोबल गुड की भूमिका में काम करेगा. हमारा विश्वास है कि क्वाड में हमारे सहयोग से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में और पूरे विश्व में शांति और समृद्धि सुनिश्चित होगी. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इसमें वही देश शामिल हैं, जो पूरी दुनिया के लिए समावेशी सोच रखते हैं. पीएम मोदी ने क्वाड समिट में चीनी ऐप का भी मुद्दा उठाया.
ये भी पढ़ें: जानिए क्या है QUAD और कितने देश हैं इसमें शामिल, 24 सितंबर को बैठक में शामिल होंगे PM मोदी
बता दें कि क्वाड चार देशों भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया का एक अनौपचारिक समूह है. जिसका मूल उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति-स्थिरता स्थापित करना और कानून का पालन सुनिश्चित करना है. इस क्षेत्र में शांति-स्थिरता की बात इसलिए ज्यादा जरूरी हो जाती है क्योंकि चीन भी इधर अपना दबदबा बढ़ाने की कोशिश में जुटा है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4