प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कम वैक्सीनेशन वाले जिलों (Low Vaccination Coverage) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इसे लेकर जानकारी दी गई है. बता दें कि पीएम मोदी फिलहाल विदेश दौरे पर हैं, वहां से लौटते ही वह वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे.
3 नवंबर को समीक्षा करेंगे पीएम मोदी
28 अक्टूबर को विदेश दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने इटली के रोम में आयोजित जी-20 सम्मेलन से लेकर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. पीएम मोदी 1 और 2 नवंबर को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के निमंत्रण पर ब्रिटेन जाएंगे, जहां ग्लासगो में आयोजित COP-26 बैठक में हिस्सा लेंगे. वहां से लौटते ही पीएम मोदी 3 नवंबर को दोपहर 12 बजे जिलाधिकारियों के साथ (Low Vaccination Coverage) वर्चुअली बैठक करेंगे.
Immediately after returning to the country after attending the G20 Summit and COP26, Prime Minister Narendra Modi will hold a review meeting with districts having low vaccination coverage, on 3rd November at 12 noon via video conferencing: PMO #COVID19 pic.twitter.com/QbLfdPNcW4
— ANI (@ANI) October 31, 2021
इन राज्यों के जिले के डीएम होंगे शामिल
बैठक में प्रदेश के वो जिले शामिल होंगे, जहां अभी भी 50 प्रतिशत से कम लोगों को वैक्सीन (Low Vaccination Coverage) की पहली डोज लगी है और दूसरी डोज की संख्या कम है. झारखंड, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, महाराष्ट्र, मेघालय समेत कई राज्यों के 40 से ज्यादा जिलाधिकारियों के साथ पीएम मोदी बातचीत करेंगे.
ये भी पढ़ें: 13 दिन में देशभर में लगे कोरोना के 10 करोड़ टीके, बढ़ रही वैक्सीनेशन की रफ्तार
देश में 106 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन
जहां तक वैक्सीनेशन (Vaccination) की बात है तो फिलहाल देश में 106 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है. 100 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन होने पर पीएम मोदी ने सभी को बधाई भी दी थी, साथ ही सेकंड डोज ज्यादा से ज्यादा लगाने पर भी जोर दिया था. हालांकि मौजूदा वक्त की बात करें तो बीते 24 घंटे के दौरान 68 लाख 4 हजार 806 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जिसके साथ ही भारत में वैक्सीन लगाने वाले लोगों की संख्या 106.14 करोड़ से ज्यादा हो गई है. 31 अक्टूबर की सुबह 7 बजे तक सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में 106 करोड़, 14 लाख, 40 हजार 335 लोगों को वैक्सीन डोज लगाई गई है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4