PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के बहुत ही महत्वपूर्ण दौरे पर है। यहां पीएम मोदी ( PM Narendra Modi) ने सबसे पहले अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की। सबसे पहले पीएम मोदी ने उन्हें अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई दी। इसके बाद उनको भारत आने का न्यौता दिया। बता दें अमेरिका की उपराष्ट्रपति पहली महिला है, जो इस पद पर पहुंची है। भारत से उनका पारिवारिक लगाव है वो भारतीय मूल की है।
पीएम मोदी ने दिया भारत आने का न्यौता:
भारत और अमेरिका दुनिया के बेहद शक्तिशाली देशों में शुमार है। भारत के पास जहां दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना है। वहीं अमेरिका महाशक्ति के रूप में जाना जाता है। ऐसे में दोनों देशों के बड़े नेताओं की मुलाकात पर दुनिया की नज़रें टिकी थी। ऐसे में जब पीएम मोदी ने कमला हैरिस ने मुलाकात की तो व्हाइट हाउस में हुई इस मुलाकात को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया गया।
पीएम मोदी ने इस मुलाकात पर कमला हैरिस को भारत आने का न्यौता दिया। पीएम मोदी ने कहा कि ”आप बहुत से लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है। आपकी ऐतिहासिक जीत की आपको फिर बधाई। भारत के लोग आपका स्वागत करना चाहते है। और इसलिए मैं आपको भारत दौरे का न्यौता देता हूं।’
कोरोना महामारी में मदद पर जताया आभार: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में अमेरिका का सबसे पहले आभार जताया। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा ”जो बाइडन और कमला हैरिस के नेतृत्व में अमेरिका-भारत के संबंध और अधिक मजबूत होंगे। पीएम मोदी और कमला हैरिस की मुलाकात व्हाइट हाउस में हुई, जहां अमेरिका की उपराष्ट्रपति ने भारत के प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
पीएम मोदी ने इस दौरान उपराष्ट्रपति के तौर पर कमला हैरिस के निर्वाचन को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा, ‘आप बहुत से लोगों की प्रेरणा हैं। भारत में भी लोग आपका स्वागत करना चाहते हैं और इसलिए मैं आपको भारत दौरे का न्यौता देता हूं।’
उन्होंने भारत और अमेरिका को लोकतंत्र के रूप में स्वाभाविक साझीदार बताया। दोनों देश मिलकर आगे बढ़ेंगे और ऊंचाइयां हासिल करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा ”अमेरिका और भारत का बेहद मजबूत पीपुल टू पीपल जुड़ाव है। करीब 40 लाख प्रवासी दोनों देशों के बीच ‘मित्रता सेतु’ की भूमिका अदा करेंगे।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने पाकिस्तान को दी नसीहत:
दुनिया में आतंकवाद का मुद्दा इस सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है। ऐसे में भारत-अमेरिका के नेताओं की इस मुलाकात में एक बार फिर आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया गया। अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने आतंकवाद के मुद्दे पर साफ़ कहा कि पाकिस्तान की जमीं पर कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं।
पाकिस्तान को नसीहत दी गई कि वो इन आतंकी संगठनों पर काबू करे जिससे अमेरिका और भारत की सुरक्षा पर इसका कोई असर ना पड़े। इसके अलावा कमला हैरिस ने अपने संबोधन के दौरान कोविड प्रबंधन को लेकर भारत के प्रयासों और वैक्सीनेशन अभियान की सराहना की। साथ ही वैक्सीन निर्यात फिर से शुरू किए जाने के भारत के फैसले का भी स्वागत किया।
ये भी पढ़ें: PM Modi US Visit: जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद होगी पहली मुलाकात, UN को करेंगे संबोधित
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4