अगर आपको घूमने का शौक है, अलग-अलग राज्यों के गांवों में जाकर घूमना पसंद करते हैं और दक्षिण भारत की खूबसूरती देखना चाहते हैं तो आपको तेलंगाना के इस गांव में जरूर जाना चाहिए. नीलगिरी की पहाड़ियों से घिरे इस गांव को संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) की सूची में जगह मिली है.
पोचमपल्ली गांव UNWTO की सूची में शामिल
दरअसल पर्यटन को बढ़ावा देने वाली वैश्विक संस्था वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गेनाइजेशन की ओर से तेलंगाना के पोचमपल्ली (Pochampally) गांव का चयन बेस्ट टूरिज्म विलेज में किया गया है. मतलब पर्यटन के लिहाज से दुनिया के बेहतरीन गांवों में ये गांव शामिल हो चुका है. बता दें कि पोचमपल्ली साड़ी काफी प्रसिद्ध है. हैदराबाद से करीब 50 किलोमीटर दूर नालगोंडा जिले में स्थित इस गांव को सिल्क सिटी (रेशम के शहर) के रूप में भी जाना जाता है.
Hearty Congratulations to the people of Pochampally village in Telangana.
More info: https://t.co/lb4oi0odIC
— G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) November 16, 2021
2 दिसंबर को मिलेगा सम्मान
स्पेन के मैड्रिड में 2 दिसंबर को होने वाले यूनाइटेड नेशंस वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गेनाइजेशन (UNWTO) के 24वें सत्र में इसे सम्मानित किया जाएगा. केन्द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की. केन्द्रीय मंत्री ने इसके लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के तहत पीएम मोदी के वोकल फॉर लोकल मंत्र से इस पोचमपल्ली की अनूठी बुनाई शैली की ओर लोगों का विशेष ध्यान आकर्षित हुआ है.
Image Courtesy: Google.com
तीन गांवों को किया गया था नामित
जानकारी के मुताबिक यूनाइटेड नेशंस वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गेनाजेशन के लिए तीन गांवों को नामित किया गया था. जिसमें मेघालय का कोंगथोंग गांव, मध्य प्रदेश का लाधपुरा खास गांव और तेलंगाना का पोचमपल्ली गांव शामिल था. इनमें से पोचमपल्ली को ही चुना गया है.
ये भी पढ़ें: भारत के 3 गांवों में बनाएं घूमने का प्लान, यूनाइटेड नेशन्स वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गेनाइजेशन के लिए हुए नॉमिनेट
संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन के बारे में जानिए
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) की स्थापना 1 नवंबर 1974 को की गई थी. जिसका उद्देश्य पूरी दुनिया में पर्यटन को बढ़ावा देना है. साल 1980 के बाद से हर साल 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के रूप में मनाया जाता है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4