Police Inspector Rajeshwari: तमिलनाडु में पिछले कुछ दिनों से बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। चेन्नई और कुछ जिलों में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिला। कहीं सड़कों पर पानी भरा तो कहीं पेड़ गिरने से सड़कें जाम हो चुकी है। इस कुदरत के कहर में करीब 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। लेकिन इसी बीच एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया। इस वीडियो में एक महिला पुलिस अफसर (Police Inspector Rajeshwari) युवक को अपने कंधो पर उठाकर कर ऑटो तक ले जाती दिखाई दे रही है। अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही महिला पुलिस इंस्पेक्टर की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।
महिला पुलिस अफसर को लोगों ने किया सैल्यूट:
इस वीडियो को जिसने भी देखा उसने पुलिस के जवानों की बहादुरी को सलाम किया। जी हां, हम बात कर रहे है महिला इंस्पेक्टर राजेश्वरी के वायरल वीडियो की। महिला इंस्पेक्टर राजेश्वरी बेहोश पड़े व्यक्ति को अपने कंधे में उठाकर ऑटो तक ले जा रही है। वहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। लोग महिला इंस्पेक्टर की जमकर तारीफ कर रहे है। सोशल मीडिया पर लोग इस महिला पोलइ अफसर को सलाम कर रहे है।
No one has shoulders as strong as you Inspector Rajeshwari 💪Bravo. Helping out an unconscious man in terrible rains and rushing him to a nearby hospital in an auto is indeed laudable. Video by @Shilpa1308 #TamilNaduRains #Police #ChennaiRains2021 pic.twitter.com/VZqc2mLQ4U
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) November 11, 2021
समय पर इलाज मिलने से बची जान:
बता दें इस वीडियो को IAS सुप्रिया साहू ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इंस्पेक्टर राजेश्वरी की बहादुरी को सलाम किया। इंस्पेक्टर राजेश्वरी भी बारिश में देवदूत बनकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में लगी थी। इसी दौरान उनकी नज़र एक भारी भरकम पेड़ के नीचे बेहोश पड़े युवक पर गई। उन्होंने तुरंत लोगों की मदद से पेड़ को हटाया और अपने कंधो पर उठाकर युवक को ऑटो तक पहुंचाया। उनके इस बहादुरी वाले कार्य के लिए लोग उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे है। युवक को बेहोशी की हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसे समय पर इलाज मिलने के चलते उसकी जान बचाई गई।
तमिलनाडु में फिर भारी बारिश की चेतावनी:
पिछले 4-5 दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए है। गुरूवार को मोसम विभाग ने फिर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने तमिलनाडु के 15 से ज्यादा जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इन जिलों में चेन्नई, तिरुवल्लुर, रानीपेट, वेल्लोर, सलेम, कल्लाकुरिची, तिरुपट्टूर और तिरुवन्नमलई शामिल हैं। इसको देखते हुए NDRF की कई टीम पहले से ही तैनात है। राज्य सरकार ने स्कूल-कॉलेज की छुट्टी की है।
ये भी पढ़ें: छोटे दलों के भरोसे अखिलेश यादव, इस बार देंगे भाजपा को कड़ी टक्कर!
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4