Post Mortem After Sunset: मोदी सरकार ने पिछले कुछ सालों में अंग्रेजों के समय से चली आ रही परंपराओं को बदला है। अब एक और ऐसी ही प्रथा जो अंग्रेजों के वक्त से चली आ रही थी उसको अब केंद्र ने तत्काल समाप्त कर दिया है। केंद्र सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के बाद देश में पोस्टमार्टम सूर्यास्त (Post Mortem After Sunset) के बाद भी किए जाएंगे। अब सरकार ने नया आदेश जारी कर दिया है जिसके मुताबिक जिन अस्पतालों में रात को भी पोस्टमार्टम की व्यवस्था है वहां पर सूर्यास्त के बाद भी पोस्टमार्टम किया जा सकेगा।
अंग्रेजो के समय की व्यवस्था खत्म!
24 घंटे हो पाएगा Post-mortem
PM @NarendraModi जी के 'Good Governance' के विचार को आगे बढ़ाते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि जिन हॉस्पिटल के पास रात को Post-mortem करने की सुविधा है वो अब सूर्यास्त के बाद भी Post-mortem कर पाएँगे।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) November 15, 2021
अंग्रेजों के वक्त से चली आ रही थी यह प्रथा:
बता दें देश में पोस्टमार्टम सूर्यास्त के बाद नहीं किए जाते थे। लेकिन सोमवार को इस प्रथा को बदल दिया गया। इस बता की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट करते हुए दी। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने लिखा कि ””अंग्रेजो के समय की व्यवस्था खत्म! 24 घंटे हो पाएगा Post-mortem। इसके आगे उन्होंने लिखा पीएम नरेंद्र मोदी जी के ‘Good Governance’ के विचार को आगे बढ़ाते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि जिन हॉस्पिटल के पास रात को Post-mortem करने की सुविधा है वो अब सूर्यास्त के बाद भी Post-mortem कर पाएंगे।”
अंगप्रत्यारोपण के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा यह फैसला:
यह फैसला अंगदान के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि किसी भी संदेह को दूर करने और कानूनी मकसद के लिए रात में सभी पोस्टमॉर्टम के लिए पोस्टमॉर्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय इस बात की भी जानकारी दी है कि किन शवों का रात में पोस्टमार्टम नहीं होगा। इसके तहत हत्या, आत्महत्या, बलात्कार, क्षत-विक्षत शव, जैसी कैटेगरी के तहत रात के समय पोस्टमॉर्टम नहीं किया जाएगा।
इसे भी पढ़े: पीएम मोदी आज देंगे यूपी को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात, इन शहरों से गुजरेगा एक्सप्रेस-वे
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4