Preity Zinta Kids Name: अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपने फैंस को ‘गुड न्यूज़’ दी है। शादी के पांच साल प्रीति जिंटा के घर किलकारियां गूंजी है। प्रीति ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को जुड़वा बच्चों की मां बनने की खुशखबरी दी। इसको लेकर उन्होंने अपने पति के साथ फोटो के साथ एक पोस्ट भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने खुद बताया है कि उनके घर दोगुनी खुशियां आई हैं। इसके साथ उन्होंने अपने बच्चों के नाम (Preity Zinta Kids Name) भी साझा किए है। बॉलीवुड की डिंपल गर्ल सेरोगेसी के जरिए मां बनी है।
प्रीति जिंटा ने बताया बच्चों का नाम:
बता दें प्रीति जिंटा ने अपने फैंस को गुड न्यूज देते हुए एक लंबा नोट भी सोशल मीडिया पर साझा किया है। अपने पति के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा ”’मैं आज आपके साथ हमारी शानदार खबर साझा करना चाहती हूं। मैं और जीन आज बेहद खुश हैं। हमारे दिलों में बहुत ग्रैटिट्यूड और प्यार भर गया है, क्योंकि हमारे घर जुड़वा बच्चों जय ज़िंटा गुडइनफ और जिया ज़िंटा गुडइनफ का आगमन हुआ है।’ इसके आगे डिंपल गर्ल प्रीति ने लिखा, “हम इसको लेकर काफी उत्साहित हैं। इसका साथ उन्होंने अपने डॉक्टरों, नर्सों और सरोगेट का धन्यवाद किया।
2016 में हुई थी दोनों की शादी:
गौरतलब है कि बॉलीवुड में प्रीति जिंटा का काफी नाम था। कई अभिनेताओं के साथ इनका नाम जोड़ा गया था। यहां तक क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ भी प्रीति का नाम काफी सुर्ख़ियों में रहा था। लेकिन इसी दौरान प्रीति जिंटा ने 29 फरवरी 2016 को जीन गुडइनफ से शादी कर ली थी। अब शादी के करीब 5 साल बाद उन्होंने अपने फैंस को गुड न्यूज़ दी है।
ये भी पढ़ें: क्यों लगते थे ज़ैन मलिक को शाहरुख खान घमंडी ?
बॉलीवुड की ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4