नई दिल्ली PIB: राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद (President Shri Ram Nath Kovind) ने आज एक वर्चुअल समारोह में थाईलैंड, रोमानिया, कजाकिस्तान गणराज्य और तुर्की गणराज्य के नियुक्त किए गए राजदूतों के परिचय पत्र को स्वीकार किया गया। इसके साथ ही वर्चुअली नियुक्ति किए गए Ambassadors को राष्ट्रपति ने बधाई दी।
परिचय पत्र प्रस्तुत करने वाले राजदूतों के नाम इस प्रकार हैं-
- थाईलैंड की राजदूत महामहिम सुश्री पट्टारत होंगटोंग (H.E. Ms. Pattarat Hongtong, Ambassador of the Kingdom of Thailand)
- रोमानिया की राजदूत महामहिम सुश्री डेनिएला मारियाना सेज़ोनोवटेन (H.E. Ms. Daniela Mariana Sezonov Tane, Ambassador of Romania)
- कजाकिस्तान गणराज्य के राजदूत महामहिम श्री नूरलान झलगासबायेव (H.E. Mr. Nurlan Zhalgasbayev, Ambassador of the Republic of Kazakhstan)
- तुर्की गणराज्य के राजदूत महामहिम श्री फिरतसुनेल (H.E. Mr. Firat Sunel, Ambassador of the Republic of Turkey)
President Kovind accepted credentials from Ambassadors of the Kingdom of Thailand, Romania, the Republic of Kazakhstan and the Republic of Turkey in a virtual ceremony at Rashtrapati Bhavan today.
Details: https://t.co/Hc5b3aCPvS pic.twitter.com/BZVsK4BIVN
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 7, 2021
राष्ट्रपति ने नियुक्त किए गए राजदूतों को दी वर्चुअल बधाई:-
इस अवसर पर राष्ट्रपति (President Shri Ram Nath Kovind) ने थाईलैंड, रोमानिया, कजाकिस्तान और तुर्की के राजदूतों को उनकी नियुक्ति पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारत के इन सभी देशों के साथ बहुत मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। हमारे संबंध शांति और समृद्धि के सामान्य दृष्टिकोण में बहुत गहरे हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत सामूहिक स्वास्थ्य और आर्थिक कल्याण सुनिश्चित करने के लिए कोविड-19 महामारी हेतु एक निर्णायक और समन्वित प्रतिक्रिया विकसित करने के अपने वैश्विक प्रयासों में सबसे आगे रहा है। ‘विश्व की फार्मेसी’ (Pharmacy of the World) के रूप मेंभारत ने कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में आवश्यक दवाओं और उपकरणों की आपूर्ति में कई देशों की सहायता की है।
President Kovind accepted credentials from Ambassadors
थाईलैंड (Thailand), रोमानिया (Romania), कजाकिस्तान (Kazakhstan) और तुर्की (Turkey) के राजदूतों ने अपने नेतृत्व की ओर से शुभकामनाएं दीं और भारत के साथ अपने संबंधों को मजबूत बनाने के लिए लगातार काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
देश दुनिया की खबरों को देखते रहें, पढ़ते रहें OTT INDI App पर….
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4