प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं और आज उनके दौरे का तीसरा दिन है. वहीं आज का दिन खास भी होने वाला है क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मीटिंग (PM Modi-Joe Biden Meeting) भी होने वाली है. इस मुलाकात पर सब की नजरें टिकी है. बता दें कि दोनों नेता पहली बार मिल रहें हैं. भले ही इससे पहले वो कई बार वर्चुअली मिल चुकें हैं लेकिन आमने-सामने ये दोनों नेताओं की पहली मुलाकात है.
बतातें चलें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात कर चुके हैं. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने उन्हें अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई दी और कमला हैरिस को भारत आने का न्यौता भी दिया.
काफी महत्वपूर्ण है मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. भारत और अमेरिका दुनिया के बेहद शक्तिशाली देशों में शुमार है. भारत के पास जहां दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना है. वहीं अमेरिका महाशक्ति के रूप में जाना जाता है. ऐसे में दोनों देशों के संबंधों को लेकर देखा जाए तो कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
दुनिया में आतंकवाद का मुद्दा इस वक्त सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है. ऐसे में भारत-अमेरिका के नेताओं की इस मुलाकात में एक बार फिर आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया जा रहा है. वहीं कोरोना महामारी को लेकर पूरी दुनिया में कई अभियान चलाए जा रहे हैं. ऐसे में इन मुद्दों पर चर्चा होना लाजमी है. इसके अलावा अफगानिस्तान में तालिबान के राज के बाद पूरी दुनिया में हलचल मची है. ऐसे में अफगानिस्तान के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से की मुलाकात, भारत आने का दिया न्यौता
बता दें कि कारोबार के साथ-साथ चीन को लेकर भी चर्चा हो सकती है. क्योंकि चीन को लेकर अमेरिका की नीति भारत के लिए अहमियत रखती है. ऐसे में ये भी माना जा रहा है कि चीन के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है.
दो दिन के दौरे पर हो चुकी कई लोगों से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिन के अमेरिकी दौरे पर हैं. जहां पहले दिन उन्होंने कई कंपनियों के CEO के साथ बातचीत की. इसके अलावा उन्होंने जापान-ऑस्ट्रेलिया के भी प्रधानमंत्रियों से भी बातचीत की. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की.
इस मुलाकात के दौरान कमला हैरिस ने आतंकवाद के मुद्दे पर जोर दिया और कहा कि जिस तरह आतंकी संगठन एक्टिव हो रहे हैं उनपर एक्शन की जरूरत हैं. साथ ही उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार को लेकर मंथन किया और कमला हैरिस ने भारत में वैक्सीनेशन अभियान की सराहना भी की.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4