उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कई जगहों पर रैलियां कर रही हैं. इसी कड़ी में मुरादाबाद(Priyanka Gandhi In Moradabad) में आयोजित कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली में पहुंचीं प्रियंका गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि आपने अपने खून पसीने से इसे पीतल नगरी बनाई, लोग इसे पीतल नगरी के नाम से जानते थे लेकिन सरकार ने इसे अंधेरनगरी बना दिया, जिसका एक चौपट राजा है.
‘इस सरकार में व्यापारी वर्ग परेशान है’
प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी, भाजपा की नीतियों ने आपको बर्बाद कर दिया. कांग्रेस के शासनकाल में कारोबारियों को टैक्स माफी समेत तमाम सुविधाएं दी जाती थीं, लेकिन इस सरकार में व्यापारी वर्ग परेशान है. आलम ये है कि यहां का आयात 8 हजार करोड़ से घटकर बस 2 हजार करोड़ रह गया है.
LIVE:
Congress Pratigya Rally, Moradabadलाइव
कांग्रेस प्रतिज्ञा रैली, मुरादाबाद।
https://t.co/KpABEWJCl8— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 2, 2021
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि कोरोनाकाल में पीएम मोदी ने 8 हजार करोड़ रुपये का विमान खरीदा, 20 हजार करोड़ रुपये से संसद का सौंदर्यीकरण करवा रहे हैं लेकिन आपके लिए कुछ नहीं कर सकते. हमने प्रतिज्ञा ली है सरकार में आने के बाद किसानों का सारा कर्जा माफ करेंगे. कोरोना संकट से प्रभावित परिवारों को 25 हजार रुपये और किसी भी बीमारी की हालत में दस लाख तक का इलाज फ्री देंगे.
अखिलेश यादव के नारे पर प्रियंका ने कसा तंज
प्रियंका गांधी ने कहा कि जब चुनाव आया तो बोल रहे हैं हमें माफ कीजिए, लेकिन जनता माफ क्यों करे, बल्कि हिसाब मांगे. अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए प्रियंका ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के दौरान जनता पर अत्याचार हुआ लेकिन किसी ने आवाज नहीं उठाई. सपा का नारा है कि आ रहे हैं अखिलेश, जनता पर अत्याचार के समय जब नहीं आए तो अब क्यों आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: प्रशांत किशोर बोले- विपक्ष का नेतृत्व कांग्रेस का दैवीय अधिकार नहीं, 10 साल में हार गई 90% चुनाव
विकास आधारित राजनीति की जरूरत- प्रियंका गांधी
मुरादाबाद में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi In Moradabad) ने कहा कि राजनीति में फिजूल के मुद्दे उठाए जाएंगे और लोग चुनाव जीत लेंगे. इसलिए बदलाव आपको लाना है. राजनीति को विकास आधारित बनाने की जरूरत है. जाति-धर्म की राजनीति को खत्म करने के लिए जनता को आगे आना होगा. ये वक्त मंच पर आकर झूठे भाषण देने का नहीं है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4