कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) तीन दिवसीय लखनऊ दौरे पर हैं. कहा जा रहा है कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) अपने दौरे के दौरान यूपी चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगी. वहीं इसे लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है.
उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि प्रियंका वाड्रा जी आज फिर लखनऊ में पिकनिक मनाने पधार रही हैं. जिसे लेकर कांग्रेस ने भी तंज कसा है. यूपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया है कि अजय सिंह बिष्ट की बेड़ियों में जकड़े परतंत्र देव जी प्लास्टिक की कुर्सी से सोफा तक का सफर तय करने के लिए ऐसे अनाप-शनाप ट्वीट करते हैं.
अजय सिंह बिष्ट की बेड़ियों में जकड़े परतंत्र देव जी प्लास्टिक की कुर्सी से सोफा तक का सफर तय करने के लिए ऐसे अनाप-शनाप ट्वीट करते हैं। https://t.co/RvdDRuc8RU pic.twitter.com/SrTdwDstTE
— UP Congress (@INCUttarPradesh) September 9, 2021
11 तारीख तक लखनऊ में रहेंगी प्रियंका गांधी
हालांकि ट्विटर पर चल रही इस बयानबाजी से इतर अहम बात ये है कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) 11 तारीख तक लखनऊ में रहेंगी. इस दौरान ख़बर है कि वो कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी, टिकट को लेकर भी मंथन हो सकता है. बता दें कि अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों की ओर से तैयारियां जोरों पर है.
ये भी पढ़ें: बिहार के क्षेत्रीय दल बिगाड़ सकते है यूपी की सियासत का समीकरण
वोटबैंक बनाने की कोशिश में जुटी पार्टियां
हाल ही में कांग्रेस ने जय भारत जनसंपर्क अभियान, जन-जन तक कांग्रेस अभियान चलाया, साथ ही पार्टी नेता जगह-जगह जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और योगी सरकार पर निशाना साधने में जुटे हैं. वहीं अन्य पार्टियों की बात करें तो बीजेपी ने जहां धर्मेंद्र प्रधान को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है. वहीं बीएसपी ने ब्रह्मण सम्मेलन के जरिए अन्य पार्टियों पर निशाना साधा और वोटबैंक बनाने की कोशिश में जुटी है.
जो लोग प्रदेश में यह भ्रांति फैला रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी सपा और बसपा से गठबंधन के लिए आतुर है। वो इस बात को समझ लें कि कांग्रेस पार्टी मजबूत इरादों के साथ अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी।
~ प्रदेश अध्यक्ष श्री @AjayLalluINC जी pic.twitter.com/gy4PAqQUU7
— UP Congress (@INCUttarPradesh) September 8, 2021
कांग्रेस अकेले लड़ेगी चुनाव
हालांकि इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस, बीएसपी और एसपी साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन इसे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने साफ किया है कि कांग्रेस अकेले दम पर चुनाव में उतरेगी.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4