कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के झाड़ू लगाने का वीडियो तो आप सबने देखा होगा, सोशल मीडिया (Social Media) पर ये वीडियो खूब वायरल हुआ था, लेकिन अब एक नया वीडियो सामने आया है. पुराना वाला वीडियो सीतापुर गेस्ट हाउस का था जबकि अभी वाला वीडियो लखनऊ के एक वाल्मीकि मंदिर का है. इस नए वीडियो की बड़ी बात ये है कि इस बार प्रियंका गांधी ने विरोध स्वरूप झाड़ू लगाया है, मतलब यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान के विरोध में.
लखनऊ के वाल्मीकि मंदिर में लगाई झाड़ू
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ( Yogi AdityaNath) से जब पुराने वीडियो को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जनता ने इन्हें इसी लायक छोड़ा है, इसी बात के विरोध में एक बार फिर प्रियंका गांधी झाड़ू लगाने लखनऊ के वाल्मीकि मंदिर पहुंच गईं.
आज उप्र के मुख्यमंत्री ने जातिवादी बयान देकर अपनी दलित विरोधी मानसिकता दिखाई।
कल उप्र की सभी जिला कांग्रेस कमेटियां भगवान वाल्मीकि मंदिर में सफाई करेंगी।
देश के करोड़ों दलितों और महिलाओं का अपमान भारत बर्दाश्त नहीं करेगा। pic.twitter.com/RRcT9RmhGG
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 8, 2021
मुख्यमंत्री ने दिखाई दलित विरोधी मानसिकता
ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने लिखा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जातिवादी बयान देकर अपनी दलित विरोधी मानसिकता दिखाई है. शनिवार को उत्तर प्रदेश की सभी जिला कांग्रेस कमेटियां भगवान वाल्मीकि मंदिर में सफाई करेंगी. देश के करोड़ों दलितों औऱ महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
कोई छोटा-बड़ा नहीं होता- बीवी श्रीनिवास
वहीं इसे लेकर कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास ने लिखा है कि इंदिरा नगर की दलित बस्ती लवकुश नगर के एक मंदिर में झाड़ू लगाकर प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ के दलित विरोधी सोच का जवाब दिया है. इस देश में करोड़ों माताएं-बहनें स्वाभिमान के साथ झाड़ू लगाते हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी पूरे दलित समाज का अपमान है, कोई छोटा बड़ा नहीं होता.
इंदिरा नगर की दलित बस्ती लवकुश नगर के प्रांगण में झाड़ू लगाकर श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने दिया CM अजय बिष्ट की दलित विरोधी सोच का जवाब,
प्रियंका गांधी जी ने कहा, "झाड़ू लगाना स्वाभिमान और सादगी का प्रतीक है।" @priyankagandhi pic.twitter.com/U1qPgwycxR
— Srinivas BV (@srinivasiyc) October 8, 2021
ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी को गैरकानूनी ढंग से गिरफ्तार किया गया: नवजोत सिंह सिद्धू
सीतापुर गेस्ट हाउस का वीडियो आया था सामने
बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद परिजनों से मिलने जा रहीं प्रियंका गांधी Priyanka Gandhi) को सीतापुर गेस्ट हाउस में अरेस्ट कर रखा गया था. जहां से झाड़ू लगाने का एक वीडियो सामने आया था, जिस पर नेताओं ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी थीं. उसी के बाद योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया और अब प्रियंका गांधी ने उस बयान पर कुछ इस अंदाज में पलटवार किया है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4