Priyanka vs Akhilesh: यूपी में राजनीति का रोमांच चुनाव से पहले अपने चरम पर है। ऐसे में सभी पार्टी के नेता एक-दूसरे पर हमला बोलने या तंज कसने का कोई मौका नहीं गंवा रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बीच (Priyanka vs Akhilesh)। प्रियंका गांधी ने अखिलेश यादव को ज्योतिषी बताया है। अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका के अखिलेश के लिए ज्योतिषी वाले बयान से पहले पूरा मामला जान लीजिए।
अखिलेश ने कहा था यूपी में को 0 सीटें मिलेंगी:
बता दें अखिलेश वैसे तो अपनी जनसभा में अधिकतर भाजपा पर ही हमलावर रहते है। लेकिन अन्य पार्टियों पर भी जब कोई मौका मिलता है तो उससे नहीं चुकते है। कुछ दिनों पहले अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा था कि ”कांग्रेस इस बार प्रतिस्पर्धा में नहीं है। वे यहां केवल विज्ञापन के लिए है। संभव है कि उन्हें शून्य सीटें मिलें। उनके इस बयान ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन कांग्रेस के नेताओं का उनका यह बयान शायद इतना चुभ गया कि खुद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को इसको लेकर अखिलेश पर टिप्पणी करनी पड़ी।
अखिलेश एक ज्योतिषी हैं जो सब कुछ बता देते है: प्रियंका गांधी
अब भला इतनी मेहनत के बाद जब प्रियंका को अखिलेश यादव के इस बयान की जानकारी मिली होगी तो गुस्सा लाजमी था। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कांग्रेस के लिए “जीरो सीट” वाले बयान पर प्रियंका गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश पर को कटाक्ष किया। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि ”अखिलेश यादव एक ज्योतिषी हो सकते हैं और उन्हें लगता है कि कांग्रेस को 0 सीटें मिलेंगी, हम देखेंगे कि क्या होता है।
2017 में एक साथ मैदान में उतरे थे सपा-कांग्रेस:
गौरतलब है कि यूपी चुनाव में 2017 में सपा-कांग्रेस ने गठबंधन किया था। अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने मिलकर प्रचार, जनसभा और रैली भी की थी। लेकिन उस समय भाजपा ने पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई थी। इस बार सपा-कांग्रेस अलग-अलग चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे है। ऐसे में एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाज़ी का भी कोई मौका नहीं छोड़ रहे है।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने गोरखपुर को दिया AIIMS का तोहफा, बोले- डबल इंजन का डबल विकास
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4