पंजाब विधानसभा चुनाव 2022(Punjab Election Result 2022) में गजब का बदलाव हुआ है. सत्ता में दोबारा आने का ख्वाब देख रही कांग्रेस के हाथ खाली रह गए और झाड़ू ने कमाल कर दिया. भगवंत मान(Bhagwant Mann) के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी बंपर बहुमत हासिल कर अब सरकार बनाएगी. हालांकि आम आदमी पार्टी(AAP) की बंपर जीत के साथ-साथ चर्चा इस बात की भी हो रही है कि कई दिग्गज आप की लहर में चुनाव हार गए. इन दिग्गजों में कैप्टन, चन्नी, बादल, सिद्धू और मजीठिया का नाम शामिल है.
चन्नी साहब ने दो सीटों से लड़ा था चुनाव
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी(Charanjit Singh Channi) जिनके चेहरे पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही थी और दोबारा सत्ता में आने का सपना देख रही थी, वह बुरी तरह हार गए. भदौर सीट से उनके प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के लाभ सिंह ने 37 हजार 558 वोटों से उन्हें हरा दिया. इसके अलावा चन्नी साहब ने चमकौर साहिब सीट से भी चुनाव लड़ा था लेकिन वहां भी उन्हें 7942 वोट से हार का सामना करना पड़ा. आम आदमी पार्टी(AAP) के चरणजीत सिंह ने चरणजीत सिंह चन्नी को पीछे छोड़ दिया है.
I humbly accept the verdict of the people of Punjab and Congratulate @AamAadmiParty and their elected CM @BhagwantMann Ji for the victory. I hope they will deliver on the expections of people.
— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) March 10, 2022
अमृतसर ईस्ट से सिद्धू की हार
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू(Navjot Singh Sidhu) अपनी सीट बचाने में नाकाम रहे. अमृतसर ईस्ट से चुनावी मैदान में उतरे सिद्धू को आम आदमी पार्टी की जीवन ज्योत कौर ने 6750 वोटों से हरा दिया है. शिरोमणि अकाली दल(SAD) के बिक्रम सिंह मजीठिया भी (Bikram Singh Majithia) यहीं से चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे थे. लेकिन उन्हें नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) से भी कम वोट मिले. मतलब सिद्धू और मजीठिया जैसे नेताओं को आप प्रत्याशी ने हरा दिया.
The voice of the people is the voice of God …. Humbly accept the mandate of the people of Punjab …. Congratulations to Aap !!!
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) March 10, 2022
कैप्टन अमरिंदर सिंह को जनता ने नकारा
चुनाव से कुछ समय पहले नई पार्टी का गठन करने, बीजेपी का साथ देने और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह भी खुद अपनी विधायकी नहीं बचा पाए. पटियाला से चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह(Captain Amarinder Singh) को आम आदमी पार्टी के अजीत पाल सिंह कोहली ने करारी शिकस्त दी. कैप्टन अमरिंदर सिंह को 19873 वोटों से हार का सामना करना पड़ा. मतलब कैप्टन साहब जो बीजेपी के साथ मिलकर सरकार में आने का सपना देख रहे थे, उन्हें जनता ने नकार दिया है.
I accept the verdict of the people with all humility. Democracy has triumphed. Punjabis have shown true spirit of Punjabiyat by rising and voting above sectarian and caste lines.
Congratulations to @AAPPunjab and @BhagwantMann.— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) March 10, 2022
ये भी पढ़ें: मोदी मैजिक के आगे महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे भी हुए फेल, इन 4 राज्यों में चल गया जादू
5 बार मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल भी आप के आगे नहीं टिक सके
पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके प्रकाश सिंह बादल(Prakash Singh Badal) को भी आम आदमी पार्टी की लहर में कड़ा मुकाबला झेलना पड़ा. आम आदमी पार्टी के गुरमीत सिंह खुदियां ने प्रकाश सिंह बादल को 11 हजार 396 वोटों से हरा दिया. जिस सीट पर आज बादल की हार हुई, वहां कभी उन्होंने कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह को काफी अंतर से हराया था.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4