पंजाब के राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर से सियासी पारा बढ़ गया है. इस बार ये हलचल पंजाब कैबिनेट के विस्तार को लेकर है. नए सीएम के बाद आज पंजाब की सत्ता पर काबिज पंजाब कांग्रेस के मंत्रीमंडल का विस्तार हुआ जिसमें नए चेहरों ने मंत्री के रूप में पंजाब गर्वनर हाउस में शपथ ली.
बता दें कि पंजाब में पिछले कई दिन से जारी सियासी घमासान अब खत्म हो गया है. 19 सितंबर को चरणजीत सिंह चन्नी को विधायक दल का नेता चुना गया और 20 सितंबर को वह पंजाब के नए मुख्यमंत्री बनें. खास बात ये है कि पंजाब को इस बार दलित मुख्यमंत्री मिला है. वहीं आज एक हफ्ते बाद पंजाब मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है.
पंजाब कैबिनेट में इस बार 15 मंत्रियो को जगह दी गई है. जिसमें ये नाम शामिल हैं.
- ब्रह्म मोहिंद्रा
- भारत भूषण आशु
- मनप्रीत सिंह बादल
- तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा
- राणा गुरजीत सिंह
- अरुणा चौधरी
- रजिया सुल्ताना
- विजय इंदर सिंगला
- रणदीप सिंह नाभा
- राजकुमार वेरका
- संगत सिंह गिलजियां
- परगट सिंह
- अमरिंदर सिंह राजा वडिंग
- गुरकीरत सिंह कोटली
- सुखिंदर सिंह सरकारिया
[LIVE] Chief Minister Charanjit Singh Channi's new Cabinet Ministers taking oath during the swearing-in ceremony at Punjab Raj Bhawan, Chandigarh.
https://t.co/R9BkoDymKt— Government of Punjab (@PunjabGovtIndia) September 26, 2021
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केंद्रीय आलाकमान के साथ हुई कई बैठकों के बाद पंजाब के नवनियुक्त सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने कैबिनेट के चेहरों पर फाइनल मुहर लगाई और आज मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ.
देखें ये वीडियो:
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4