पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात (CM Channi Meet PM Modi )की. मुलाकात के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने इस बात की जानकारी दी कि किन मुद्दों पर बातचीत हुई. उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन से लेकर करतारपुर साहिब कॉरिडोर के मुद्दे को लेकर बातचीत हुई.
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मुलाकात के दौरान (CM Channi Meet PM Modi )मैंने पीएम मोदी से कहा कि किसान आंदोलन का कोई समाधान निकालने की जरूरत है, किसानों से एक बार फिर बातचीत करने की जरूरत है. बता दें कि बीते दस महीने से किसान आंदोलन कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की. साथ ही फसल की खरीद का मुद्दा भी उठाया.
Met PM @narendramodi ji at Delhi today and discussed the farmers' issues including the repeal of farm laws and asked him not to delay the paddy procurement. Further appealed him to reopen the Kartarpur Corridor which was closed due to #Covid19. pic.twitter.com/pwd7EzLQFK
— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) October 1, 2021
दरअसल इस बार सरकार ने 11 अक्टूबर से फसल खरीद का फैसला लिया है, जिसे लेकर केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर जानकारी दी थी, लेकिन इस बात को लेकर भी विरोध शुरू हो गया है कि एक अक्टूबर की बजाय सरकार 11 अक्टूबर से क्यों फसल खरीद रही है.
भारी बारिश के कारण पंजाब और हरियाणा में धान की फसल के पकने में हुई देरी को देखते हुए दोनो राज्यों में धान की खरीद को स्थगित किया गया है।
11 अक्तूबर से MSP पर खरीद पुनः शुरु की जायेगी, जिसका लाभ दोनो राज्यों के किसानों को होगा।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 30, 2021
जल्द फसल खरीद की मांग
हरियाणा ने किसान नेताओं ने बीजेपी सांसदों और विधायकों के घर के घेराव का ऐलान किया है. किसान नेताओं का कहना है कि अगर 1 अक्टूबर से खरीद शुरू नहीं हुई तो नेताओं का घेराव करेंगे. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि फसल खरीद जल्द की जाने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसलों पर लगी मुहर, अब स्कूलों में शुरू होगी पीएम पोषण योजना
करतारपुर कॉरिडोर खोलने की मांग
किसानों के मसले के अलावा चरणजीत सिंह चन्नी ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर को लेकर कहा कि कोरोना की वजह से करतारपुर साहिब कॉरिडोर बंद है, लेकिन अब उसे जल्द से जल्द श्रद्धालुओं के लिए खोल देना चाहिए. बता दें कि 9 नवंबर 2019 को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया गया था, वहीं साल 2020 में कोरोना महामारी की वजह से बंद कर दिया गया था, जिसे अब खोलने की मांग की जा रही है. यह पाकिस्तान के नारोवाल जिले में स्थित है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4