पंजाब कांग्रेस के पद से नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा (Navjot Singh Sidhu Resigns) दे दिया है. बता दें कि पंजाब कांग्रेस में चल रही कलह थमने का नाम नहीं ले रही. अब सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा (Navjot Singh Sidhu Resigns) दे दिया है.
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) September 28, 2021
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि मैं समझौता नहीं कर सकता.नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया गांधी को लिखे पत्र में लिखा है कि समझौता करने से इंसान का चरित्र खत्म हो जाता है. मैं पंजाब के भविष्य से समझौता नहीं कर सकता, इसलिए प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे रहा हूं. कांग्रेस के लिए काम करता रहूंगा.
I told you so…he is not a stable man and not fit for the border state of punjab.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) September 28, 2021
नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि मैंने कहा था कि वह स्थिर आदमी नहीं हैं. बॉर्डर स्टेट पंजाब के लिए वह फिट नहीं हैं. वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सिद्धू के इस्तीफे पर चुटकी ली है.
वो दो आयें नहीं ..एक चला गया ..छा गए गुरु।
— Sambit Patra (@sambitswaraj) September 28, 2021
कैप्टन अमरिंदर बीजेपी ने दिया था सीएम पद से इस्तीफा
बता दें कि अभी हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के मुख्यमंत्री बनाए गए हैं. वहीं ख़बर है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह आज दिल्ली में शीर्ष बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: पंजाब कैबिनेट का हुआ विस्तार, जानिए किन-किन मंत्रियो ने ली शपथ
कैप्टन अमरिंदर ने सिद्धू पर साधा था निशाना
इससे पहले कैप्टन अमरिंद सिंह ने इस्तीफा देने के बाद कहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के सीएम न बन पाएं इसके लिए मैं कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हूं. उन्होंने कहा था कि 2022 विधानसभा चुनाव में उनकी हार तय करने के लिए मैं किसी मजबूत शख्स को उनके खिलाफ खड़ा करूंगा. अगर सिद्धू सीएम फेस बने तो पंजाब कांग्रेस दहाई का भी आंकड़ा छू ले तो यह बड़ी बात होगी.
दो दिन पहले ही मंत्रिमंडल ने ली है शपथ
इसके अलावा जानकारी की बात ये है कि दो दिन पहले ही चरणजीत सिंह चन्नी के नए कैबिनेट का गठन हुआ है. 20 सितंबर को चन्नी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जिसके बाद पंजाब कांग्रेस में चल रही कलह की वजह से पार्टी हाईकमान को मंत्रिमंडल का नाम तय करने में करीब एक हफ्ते का वक्त लग गया. फिलहाल चरणजीत सिंह चन्नी के मंत्रिमंडल में 15 मंत्री शामिल हैं. जिनमें ब्रह्म मोहिंद्रा, भारत भूषण आशु, मनप्रीत सिंह बादल, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, राणा गुरजीत सिंह, अरुणा चौधरी, रजिया सुल्ताना, विजय इंदर सिंगला, रणदीप सिंह नाभा, राजकुमार वेरका, संगत सिंह गिलजियां, परगट सिंह, अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, गुरकीरत सिंह कोटली और सुखिंदर सिंह सरकारिया शामिल हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4