Punjab Election 2022: पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजनीति में नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में पंजाब कांग्रेस में मुख्यमंत्री बदलाव और पार्टी के दिग्गज नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह के बागी होने के बाद पंजाब कांग्रेस की राह आसान नजर नहीं आ रही है. इसी कड़ी में पंजाब में नई पार्टी का गठन करने के बाद अमरिंदर सिंह ने बीजेपी के साथ आगे की राजनीति में कदम से कदम साथ चलने का फैसला किया है.
हालांकि अमरिंदर सिंह ने बीजेपी के साथ गठबंधन की खबरों को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन आज गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब की राजनीति में बीजेपी की रणनीति को साफ कर दिया है. एक इंटरव्यू के दौरान अमित शाह ने कहा कि हमारी कैप्टन अमरिंदर की पार्टी और शिरोमणि अकाली दल दोनों से बातचीत चल रही है शाह ने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन हो जाएगा.
इसे भी पढे़:गृहमंत्री अमित शाह का राजस्थान दौरा, तनोट माता मंदिर में की पूजा अर्चना
शाह ने लगाई मुहर !
अमित शाह ने कहा कि हमारी शिरोमणि अकाली दल और कैप्टन से बातचीत जारी है जैसे ही सही समय आएगा वैसे ही हम गठबंधन की राजनीति पर आगे बढ़ सकते हैं. कृषि कानूनों के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत बड़ा दिल दिखाते हुए कानूनों को वापस ले लिया है.
मुलाकातों का दौर जारी
अमरिंदर सिंह की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात ने सियासी हलचल को तेज कर दिया है. पंजाब की राजनीति (Punjab Election 2022) में ये उथल पुथल तब से तेज हो गई है जब से पंजाब कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का तबादला हुआ है. कांग्रेस से बागी होने के बाद कैप्टन अमरिंदर कई बार बीजेपी के साथ गठबंधन का जिक्र कर चुकें हैं साथ ही वो बीजेपी के दिग्गज नेताओं से भी मुलाकात कर चुके हैं. हालांकि अभी तस्वीर साफ नहीं हुई है लेकिन कयास यही लगाए जा रहे हैं कि आगामी चुनाव के लिए पंजाब में एक नया गठबंधन खड़ा हो सकता है. आपको बता दें कि अगले साल की शुरुआत में पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अभी से तैयारियां शुरु कर दी हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4