Punjab Election 2022: पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख अब बदल दी गई है. पहले चुनाव आयोग ने ऐलान किया था कि पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को मतदान होगा लेकिन अब चुनाव आयोग ने पंजाब विधानसभा चुनाव(Punjab Election 2022) की तारीख में बदलाव करते हुए कहा कि अब वहां 20 फरवरी को वोटिंग होगी. बता दें कि चुनाव की तारीख बदले जाने की वजह सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और बीजेपी की ओर से की गई मांग थी.
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने लिखा था पत्र
दरअसल पंजाब के मुख्यमंत्री चऱणजीत सिंह चन्नी(Charanjit Singh Channi) ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा था कि रविदास जयंती को ध्यान में रखते हुए चुनाव की तारीख एक हफ्ते आगे बढ़ाई जाए. सीएम चन्नी के पत्र लिखने के अगले दिन ही पंजाब बीजेपी ने भी पत्र लिखकर चुनाव आयोग से वोटिंग की तारीख बढ़ाने की मांग की. जिसके बाद अब चुनाव आयोग(Election Commission Of India) ने उनकी मांगों को मान लिया है और वोटिंग की तारीख आगे बढ़ा दी है.
Punjab Assembly election will be held on 20th February: ECI pic.twitter.com/rPJTAt0OEn
— ANI (@ANI) January 17, 2022
रविदास जंयती का चुनाव पर असर
दरअसल रविदास जयंती(Ravidas Jayanati) 16 फरवरी को है, ऐसे में जयंती को लेकर पहले से ही श्रद्धालु बनारस जाने लगते हैं. सीएम चन्नी ने पत्र में लिखा था कि रविदास जंयती पर लाखों श्रद्धालु बनारस में होंगे ऐसे में वह मताधिकार से वंचित रह जाएंगे. इसे ध्यान में रखते हुए राज्य के अनुसूचित जाति के करीब 20 लाख भक्त वोटिंग प्रक्रिया में भाग ले सकें, इसके लिए वोटिंग की तारीख एक हफ्ते आगे बढ़ा दी जाए.
10 मार्च को घोषित होंगे नतीजे
10 से 16 फरवरी तक रविदास जयंती के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के बनारस में रहने की संभावना है, ऐसे में अब वहां से लौटकर श्रद्धालु वोटिंग में हिस्सा ले सकते हैं. बता दें कि गोवा और उत्तराखंड में 14 फरवरी को ही वोटिंग होगी.
ये भी पढ़ें: पंजाब CM चन्नी के भाई ने की बगावत, कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया तो अब निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव!
हाल ही में चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया था. जिसमें यूपी में सात चरण में और मणिपुर में दो चरण में चुनाव होंगे, जबकि अन्य राज्यों में एक-एक चऱण में चुनाव होंगे. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4