Punjab Former CM: पंजाब कांग्रेस का सियासी पारा हर दिन चढ़ता ही जा रहा है। पंजाब कांग्रेस में विवाद काफी बढ़ गया है। कांग्रेस आलाकमान भी इस मामलें को लेकर काफी गंभीर है, लेकिन इस समय कोई हल निकलता नहीं दिखाई दे रहा है। मंगलवार को अचानक कांग्रेस के अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया। वहीं बुधवार को कांग्रेस के लिए एक और बड़ी खबर है। पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह (Punjab Former CM) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलों ने और जोर पकड़ लिया है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह पहुंचे अमित शाह से मिलने:
मंगलवार सुबह जैसे ही अमरिंदर सिंह के दिल्ली दौरे की भनक लगी तो उनके भाजपा में शामिल होने की ख़बरों ने भी जोर पकड़ लिया था। लेकिन फिर जब दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने साफ कहा था कि वह किसी राजनीतिक व्यक्ति से मिलने नहीं जा रहे हैं। वहीं, अमित शाह से मुलाकात को अमरिंदर सिंह की टीम ने “शिष्टाचार मुलाकात” कहा है। वहीं कैप्टन की आगे की योजना के बारे में पूछे जाने पर उनकी टीम ने कोई उत्तर नहीं दिया। इस मुलाकात से राहुल गांधी और सोनिया गांधी की टेंशन और बढ़ गई है। अमरिंदर सिंह इस्तीफा देने के साथ ही कह चुके है कि वो जल्द ही बड़ा फैसला लेंगे।
क्या बीजेपी में शामिल होंगे?
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा दिया था। इस्तीफा देते समय वो कांग्रेस के आलाकमान से भी काफी खफा दिखाई दे रहे थे। लेकिन मंगलवार को जब उनके दिल्ली दौरे का खबर आई तो उसी समय नवजोत सिंह सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष पद के इस्तीफे की सूचना आ गई। अमरिंदर सिंह ने इस्तीफे के समय कहा कि सिद्धू के साथ लड़ाई में कांग्रेस नेतृत्व द्वारा उन्हें तीन बार “अपमानित” किया गया।
ये भी पढ़ें: पंजाब कांग्रेस में कलह: अब प्रदेश अध्यक्ष पद के पद से नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया इस्तीफा
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4