आम आदमी पार्टी के चुनावी वादे का पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने तोड़ निकाल लिया है, ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि दिल्ली सीएम केजरीवाल के पंजाब दौरे के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह ने चन्नी ने बिजली(Electricity Bills) को लेकर बड़ा ऐलान किया है. चन्नी ने बिजली बिल (Electricity Bills) माफ करने की घोषणा की है. जिसे आप के चुनावी वादे के तोड़ के रूप में देखा जा रहा है.
दरअसल आम आदमी पार्टी ने पंजाब में चुनाव जीतने के बाद 300 यूनिट तक फ्री बिजली (Free Electricity) देने का वादा किया था. आम आदमी पार्टी चुनावी राज्यों में फ्री बिजली का वादा कर रही है. वहीं चरणजीत सिंह चन्नी ने कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि पंजाब में 1200 करोड़ रुपये के बकाया बिजली बिल (Electricity Bills) माफ किए जा रहे हैं. अगले साल होने वाले चुनाव के मद्देनजर इसे बड़े ऐलान के तौर पर देखा जा रहा है.
Image Courtesy: Google.com
बिजली बिल माफ करने का ऐलान
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि सरकार 1200 करोड़ रुपये का बकाया बिजली बिल (Electricity Bills) माफ करेगी, ये पैसा सरकार अपने खजाने से बिजली कंपनियों को देगी. सरकार के इस फैसले से 53 लाख परिवारों को फायदा मिलने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक 2 किलोवाट तक बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली बिल (Electricity Bills) माफ किया जाएगा.
दोबारा बहाल होगा कनेक्शन
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि बिजली बिल न भरने की वजह से जिन लोगों के कनेक्शन काटे गए हैं, जो लोग गरीब हैं, जो 2 किलोवाट तक बिजली की खपत कर रहे हैं. उनका पूरा बकाया सरकार भरेगी और इसके अलावा बड़ी बात ये है कि उनका कनेक्शन दोबारा से बहाल किया जाएगा.
ਬਰਗਾੜੀ ਮਾਮਲੇ ਦੇ ਦੋਸ਼ੀਆਂ ਖ਼ਿਲਾਫ਼ ਹੋਵੇ ਕਾਰਵਾਈ- ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ https://t.co/2g8B95BHyd
— AAP Punjab (@AAPPunjab) September 29, 2021
मतलब आम आदमी पार्टी के चुनावी वादे का चन्नी सरकार ने नया तोड़ निकाल लिया है. जानकारी की बात ये है कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आज से दो दिवसीय पंजाब दौरे पर हैं, जहां उन्होंने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी बरगाडी कांड के दोषियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करें, कैप्टन अमरिंदर सिंह के वादे (बेरोजगारी भत्ता) को पूरा करें. आम आदमी पार्टी स्थिर और ईमानदार सरकार देगी, हम चाहते हैं कि पंजाब प्रगति के पथ पर आगे बढ़े. आरोप लग रहे हैं कि मंत्रिमंडल में दागी लोगों को शामिल किया, दागी अधिकारियों को अच्छे पद दिए, मैं निवेदन करता हूं कि इन्हें तुरंत हटाया जाए.
ये भी पढ़ें: पंजाब कांग्रेस में कलह: अब प्रदेश अध्यक्ष पद के पद से नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया इस्तीफा
पंजाब कांग्रेस में हलचल
चुनावी वादों से हटकर पंजाब कांग्रेस की बात करें तो कैप्टन अमरिंदर के इस्तीफे के बाद से बढ़ी हलचल अब तक बरकरार है. कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को हाईकमान ने मुख्यमंत्री बनाया, वहीं मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने अचानक से पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद से पंजाब कांग्रेस में हलचल बढ़ गई है. अब देखने वाली बात यह होगी कि बिजली बिल माफ करने का वादा करने वाली चन्नी चुनाव में क्या करते हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4