Puppy Girl Jenna: कुत्ते जैसी हरकत और कुत्ता(Dog) कहने पर इंसान इस कदर चिढ़ जाता है कि वह एक दूसरे को मरने-मारने पर उतारू हो जाता है, लेकिन अमेरिका(American Girl Jenna) में एक लड़की अपनी मर्जी से कुत्ते जैसी हरकत कर रही है. उसे इस काम में न सिर्फ मजा आ रहा है बल्कि उसे पैसे भी मिल रही हैं, वो भी लाखों में. हालांकि कई लोग उसकी इस हरकत की निंदा करते हैं लेकिन उसे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
जेना ने शेयर किया वीडियो
Puppy Girl Jenna नाम से मशहूर 21 साल की अमेरिकी लड़की अपने सोशल मीडिया अकाउंट(Social Media) पर लगातार नए-नए फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती है. जिसमें जेना की हरकतें देखकर आप कहेंगे ये तो बिल्कुल जानवरों से जैसी हरकत है. एक ऐसा वीडियो जेना ने कुछ दिनों पहले अपने ट्विटर(Twitter) अकाउंट पर शेयर किया था, जिसमें वह पानी पीती दिख रही है.
💦 👅 pic.twitter.com/eYahKyR8EY
— jenna (@puppygirljenna) October 15, 2021
डॉगी की तरह पानी पीने का वीडियो
Puppy Girl Jenna के पानी पीने का अंदाज बिल्कुल किसी डॉगी की तरह है. दो-दो हाथ होने के बावजूद वह बर्तन में मुंह लगाकर बड़े ही आनंद से पानी पी रही है. वीडियो में आप जेना के गले में चेन भी देख सकते हैं, जो अधिकतर वीडियोज(Jenna Videos) में आपको दिखेगा. इसके अलावा जेना ने अभी हाल ही में एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें वह और एक और लड़की आपस में कुत्ते की तरह लड़ रही थी.
repost hehe forgot to add my tag 🐶 my owner said he is taking me on a walk when he gets back if i’m good 🥳 pic.twitter.com/whGxdGNE2W
— jenna (@puppygirljenna) June 15, 2020
ये भी पढ़ें: कुत्ते की तरह चेन से बंधी इन लड़कियों की लड़ाई देख भूल जाएंगे सब, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इससे पहले ये वीडियो आया था सामने
यहां तक कि उस वीडियो में कुत्ते की तरह भौंकने की आवाज आ रही थी. बीच सड़क पर शूट किए गए इस वीडियो को देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल(Viral Video) हो रहा है. बता दें कि जेना के ऐसे वीडियोज या फोटोज की काफी डिमांड रहती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेना को इससे लाखों रुपये की कमाई होती है, हालांकि पैसे कमाने का ये तरीका वाकई हैरान कर देने वाला है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4