Puppy Girl Jenna: अब तक आपने लड़कियों की कैट फाइट(Cat Fight) देखी होगी यानि बिल्ली की तरह आपस में झगड़ा करना लेकिन कुत्ते की तरह लड़ाई नहीं होगी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल(Viral Video) हो रहा है, जिसमें दो लड़कियां कुत्ते की तरह चेन में बंधी नजर आ रही हैं और एक दूसरे पर कुत्ते(Dog) की तरह भौंक रही हैं. जैसे कुत्ते एक दूसरे के नजदीक जाने पर भौंकते हैं, कुछ ऐसा ही इस वीडियो में दिख रहा है.
पपी गर्ल के नाम से मशहूर है जेना
इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर पपी गर्ल के नाम से मशहूर जेना(Puppy Girl Jenna) ने रिट्वीट किया है. Kev नाम के अकाउंट से इस टिकटॉक वीडियो को ट्वीट किया गया है. बता दें कि अमेरिका की रहने वाली 21 साल की जेना अपने स्टाइल(Jenna Style) की वजह से काफी फेमस है. जेना लगातार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट(Jenna Instagram Account) पर ऐसे फोटो और वीडियोज शेयर करते रहती है. इस बार जेना ने जो वीडियो शेयर किया है वह उसमें दूसरी लड़की जिसके गले में चेन बंधी(Chained Girl) और ये खुद दोनों एक दूसरे के पास जाने की कोशिश करते हैं और फिर कुत्ते की तरह भौंकते हैं.
Woof 😳 https://t.co/EwfKpvXTW9
— jenna (@puppygirljenna) January 6, 2022
कुछ दिनों पहले भी शेयर किया था पोस्ट
जेना ने कुछ दिनों पहले एक पोस्ट को रिट्वीट किया था जिसमें लिखा था Not All Dogs Are Good Boys Because Some Are Good Girls. जेना खुद को एक कुत्ते के जीवन की तरह रिप्रजेंट करती है. गले में चेन बांधने के अलावा वह कभी-कभी ऐसे ही बाहर घुमाने की लिए भी रिक्वेस्ट करती दिखती है. आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे जेना की एक तस्वीर या वीडियो की कीमत हजारों या लाखों में होती हैं.
ये भी पढ़ें: प्यार, शादी और सुहागरात की ऐसी कहानी, जिसे पढ़कर आपका दिमाग न सिर्फ हिल जाएगा बल्कि सोचेंगे ये क्या कर डाला
पैसे कमाने के लिए ऐसी हरकत
जेना अब तक अपनी इन हरकतों से लाखों रुपये कमा चुकी है, यहां तक कि कई अन्य लड़कियां भी अब इस तरह की हरकतें करने लगी हैं. ऐसा नहीं है सभी लोग जेना के इस हरकत को पसंद ही करते हैं, बल्कि कुछ लोग इस तरह से पैसे कमाने के तरीके पर सवाल भी उठाते हैं. हालांकि इन चीजों से बेपरवाह जेना जो पपी गर्ल(Puppy Girl Jenna) के नाम से मशहूर अलग-अलग स्टाइल में अपने वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4