उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) को लेकर सवाल खड़े किए तो यूजर्स ने करारा जवाब दिया. अखिलेश यादव इसे लेकर दावा कर रहे हैं कि इसे समाजवादी सरकार में शुरू किया गया था, जिसका क्रेडिट बीजेपी ले रही है, वहीं यूजर्स का कहना है कि अगर यह एक्सप्रेस-वे अभी बनकर तैयार हुआ तो समाजवादी पार्टी ने कैसे बनवाया.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कसा तंज
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर लिखा कि फीता आया लखनऊ से और नई दिल्ली से कैंची आई. सपा के काम का श्रेय लेने को मची है खिंचम-खिंचाई. आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊवालों ने समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की लंबाई का आंकड़ा रट लिया होगा. सपा बहुरंगी पुष्पवर्षा से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी.
गारा आया सैफई से, और आया आजमगढ़ से चूना,
भाई-भतीजे नाच देखे, उन्होंने किसीको कब सुना?
नीव गाड़ के भूल गय, अब काहे का रोना-धोना,
जिसने पूरा काम किया हो , नाम तो उसी का होना!😊— vimal yogi tiwari (@yogivimal) November 16, 2021
यूजर्स ने दिया करारा जवाब
इस पर एक यूजर ने उसी भाषा में तंज कसते हुए लिखा कि गारा आया सैफई से और आजगमढ़ से चूना, भाई-भतीजे नाच देखे, उन्होंने किसी को कब सुना. नींव गाड़ के भूल गए अब काहे का रोना-धोना, जिसने पूरा काम किया हो, नाम उसी का होना. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि इतिहास में पहली बार ऐसा विपक्ष देख रहा हूं, जो योजना पूरी होने पर सरकार से पहले फीता काटने को उतावला है.
"सपा का काम जनता के नाम"
समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर साइकिल चलाकर एवं पुष्प चढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया इसको जनता को समर्पित।
ये पूर्वांचल की प्रगति को गति देगा।
सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं! pic.twitter.com/VoKqYqQZTH
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 16, 2021
वहीं ख़बर ऐसी भी है कि पीएम मोदी के पहुंचने से पहले ही समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इसका उद्घाटन कर इसे जनता को समर्पित कर दिया. समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें भी साझा की गईं हैं.
Image Courtesy: Google.comक्रेडिट लेने की मची होड़
इसके अलावा कई लोगों ने तो अखिलेश यादव को ये भी सलाह दी कि क्यों नहीं पहले ही जाकर उद्घाटन कर देते, वहीं कई लोगों ने लिखा कि सिर्फ नारियल फोड़ देने से काम नहीं होता. बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे(Purvanchal Expressway) को लेकर अखिलेश यादव पहले भी सवाल उठा चुके हैं, उनका कहना है कि इसके निर्माण में सभी तरह के मानदंडों का ख्याल नहीं रखा गया, साथ ही उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शौचालय न होने को लेकर भी तंज कसा था.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी आज देंगे यूपी को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात, इन शहरों से गुजरेगा एक्सप्रेस-वे
साल 2018 में हुआ था शिलान्यास
खैर ये तो राजनीति की बात है, जानकारी की बात ये है कि पीएम मोदी आज 22 हजार करोड़ रुपये की लागत से बने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) का उद्घाटन करने वाले हैं, जिसकी लंबाई 341 किलोमीटर है. यह लखनऊ से होते हुए बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर गुजरेगा. इसे लेकर क्रेडिट लेने की होड़ मची हुई है, हालांकि अखिलेश यादव की सरकार में इस योजना की शुरुआत की गई थी लेकिन साल 2018 में पीएम मोदी ने इसका शिलान्यास किया, जिसके बाद अब ये बनकर तैयार हुआ है. खास बात ये है कि इस पर वाहनों के साथ-साथ वायुसेना के विमान भी उड़ान भर सकेंगे.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4