Purvanchal Expressway: उत्तर प्रदेश में अगले साल की विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं ऐसे में सत्ताधारी बीजेपी समेत सभी पार्टियों ने चुनावी राज्य में जनता के दिल तक पहुंचने की कमान संभाल ली है. इसी कड़ी में 16 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य को नई सौगात देने जा रहे हैं.
योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा एक महत्तवपूर्ण उपलब्धि के तौर पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) को देखा जा रहा है. अब इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 नवंबर को उद्घाटन करने जा रहे हैं.
सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने के लिए उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर पहुंच रहे हैं. सार्वाजनिक कार् में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. आपको बता दें कि सुल्तानपुर जिले के कूदेभर में इस एक्सप्रेसवे पर तीन किलोमीटर लंबा रनवे बनाया गया है जिस पर लड़ाकू जहाज उतर सकते हैं. यहां पीएम मोदी पहले मंगलवार को ही 3: 15 बजे एयरशो को देखेंगे. ये एयरशो भारतीय वायुसेना की ओर से पेश किया जाएगा.
इसे भी पढ़े: भारत और अमेरिका की 11वीं DTTI वर्चुअली बैठक का आयोजन, रक्षा उपकरणों को मिलेगा बढ़ावा
बता दें कि यह रन वे 340.824 किलोमीटर लंबा है. यह एक्सप्रेसवे लखनऊ से शुरु होकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में समाप्त होता है. यह उत्तर प्रदेश के महत्तवपूर्ण शहरों वाराणसी, गोरखपुर, इलाहाबाद, अयोध्या के जरिए एक दूसरे को जोड़कर रखता है. इस पूरे प्रजोक्ट के लागत की बात करें तो ये 22,494 करोड़ है. जिसमें अधिग्रहित भूमि की कीमत भी शामिल है. आपको बते दें कि यह एक्सप्रेसवे राज्य के 9 जिलों से होकर निकलेगा. जिसमें फैजाबाद, अंबेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होते हुए निकलेगा. हालांकि अभी इस और आगे बढ़ाया जा सकता है. खबरों की माने तो ये एक्सप्रेसवे अभी छह लेन का है इसे आने वाले समय में आठ लेन का किया जा सकता है.
चुनाव से पहले योगी सरकार इस एक्सप्रेसवे को एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर पेश करना चाहती है. उत्तर प्रदेश अगले साल की शुरुआत में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं ऐसे में बीजेपी ने चुनाव की तैयारियां कर ली हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4