पुष्पा(Pushpa The Rise) फिल्म का एक डायलॉग लोगों की जुबान पर ऐसा चढ़ा कि सोशल मीडिया से लेकर रियल लाइफ तक लोग इसी अंदाज में रंगे दिख रहे हैं. अगर आपने पुष्पा मूवी नहीं देखी है तो ये जान लीजिए अल्लू अर्जुन ने उसमें एक चंदन तस्कर (Pushpa) का शानदार किरदार निभाया है, जिसमें वह कहते हैं कि पुष्पा झुकेगा नहीं. अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) के इसी अंदाज को कॉपी करते हुए एक चोर ने चंदन की तस्करी करने का प्लान बनाया.
पुष्पा झुकेगा भी और धरा भी जाएगा
हालांकि पुष्पा(Pushpa) की तरह वह पुलिस से बचकर नहीं निकल सका बल्कि महाराष्ट्र पुलिस(Maharashtra Police) ने उसे धर दबोचा. अब महाराष्ट्र पुलिस की इस कार्रवाई पर यूपी के शामली जिले के एसपी सुकीर्ति माधव मिश्रा ने जो ट्वीट किया है, वह काफी सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि रील लाइफ में पुष्पा झुकेगा नहीं लेकिन रियल लाइफ में पुष्पा झुकेगा भी और धरा भी जाएगा.
फिल्म में जारी वैधानिक चेतावनी को अनदेखा करने का नतीजा 😄 https://t.co/6fY3jDFH2s
— VINAY JHARIYA💎 (@jhariya_er) February 4, 2022
और पुष्पा मार भी खाएगा
आईपीएस अधिकारी के इस ट्वीट पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा फायर है आपका ये ट्वीट तो वहीं दूसरे ने लिखा फिल्म में जारी वैधानिक चेतावनी को अनदेखा करने का नतीजा. एक और यूजर ने लिखा कि और पुष्पा(Pushpa) मार भी खाएगा. वहीं एक यूजर ने पुलिस की कार्रवाई की तारीफ करते हुए लिखा कि कच्चा खिलाड़ी था, ऐसा थोड़ी होता है कि पुष्पा देखी और सोचा कि स्मगलिंग क(Sandalwood Smuggling) र लेते हैं, पुलिस भी सिंबा, सिंघम और सूर्यवंशी देख चुकी है.
कच्चा खिलाड़ी था,
कोई प्लान ऑफ एक्शन होता है
ऐसे थोड़े की #Pushpa देखी औऱ
सोच लिया आज स्मगलिंग कर लेते हैपुलिस भी सिम्बा,सिंघम, सूर्यवंशी देख चुकी है
😆😆 https://t.co/3sHuz4yQrM— A.K Gautam (@Agautm179) February 4, 2022
ये भी पढ़ें: Viral Video: मेरे बाल उड़ रहे हैं, मुंह में मिट्टी जा रही है, देखें रेतीले तूफान के बीच चांद नवाब की रिपोर्टिंग
पुष्पा के अंदाज में की स्मगलिंग की कोशिश
बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र पुलिस ने चंदन की लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा था. जिसमें तस्करों ने पुष्पा मूवी(Pushpa Movie) के अंदाज में नीचे लाल चंदन की लकड़ियां और उसके ऊपर फल रख दिया था. साथ ही ट्रक पर कोरोना के आवश्यक प्रोडक्ट का स्टीकर लगा था, आम तौर पर कोरोनाकाल में ऐसे स्टीकर लगे वाहनों को पुलिस नहीं रोकती, ऐसे में तस्करों ने पुलिस के आंखों में धूल झोंकने की तैयारी की थी लेकिन पुलिस ने इनपुट मिलते ही ट्रक को नाके पर रोक लिया और लाल चंदन(Red Sandalwood) के साथ-साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4