कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जाने की जिद पर अड़े हैं. लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होने से पहले राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी को लेकर पूछे गए सवालों पर भी जवाब दिया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि सिर्फ हमें वहां जाने से रोका जा रहा है, ठीक है प्रियंका को बंद किया है, लेकिन यह मामला किसानों का है. राहुल ने प्रियंका के साथ हुई हाथापाई को लेकर कहा कि तुम हमें मार डालो, दफना दो, कोई आपत्ति नहीं है. हम हमेशा हक के लिए लड़ेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि सरकार लंबे समय से किसानों पर हमला कर रही है. अब तक मंत्री के बेटे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.
LIVE: लखीमपुर खेरी में हुए नरसंहार व कांग्रेस नेताओं के साथ अन्याय पर प्रेस के साथियों से मेरी वार्ता। https://t.co/oUC4OA2bKf
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 6, 2021
विपक्ष का काम दबाव बनाने का है- राहुल गांधी
विपक्ष का काम दबाव बनाने का होता है, जब हम दबाव बनाते हैं, तब जाकर कार्रवाई हुई. सरकार चाहती है कि हम इस मुद्दे को न उठाएं, अगर हम हाथरस में गए नहीं होते तो आरोपी भाग जाते. हम दबाव इसलिए डाल रहे हैं कि किसानों के साथ गलत हुआ है, ये मीडिया की जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी को गैरकानूनी ढंग से गिरफ्तार किया गया: नवजोत सिंह सिद्धू
लखीमपुर जाने की कोशिश
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि पीएम मोदी कल लखनऊ में थे लेकिन लखीमपुर खीरी नहीं गए. आज हम दो प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ लखनऊ जाने की कोशिश करें और फिर लखीमपुरी जाएंगे. वहां धारा 144 लागू है, धारा 144 में पांच लोगों को जाने की मनाही है, इसलिए हम तीन लोग जा रहे हैं. आज हिंदुस्तान में लोकतंत्र नहीं तानाशाही है. राजनेता उत्तर प्रदेश में नहीं जा सकते, कल से हमें कहा जा रहा कि आप नहीं जा सकते. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को 144 का हवाला दिया जाता है, वह कहते हैं कि मैं तो अकेला हूं फिर कोई जवाब नहीं मिलता.
राहुल जी आप जो वोटों की खेती करने का प्रयास कर रहे हैं, इससे आप बचिए।
देश में सबसे महत्वूपर्ण विषय है शांति की स्थापना।
हिंसा न हो, शांति रहे, हम विकास के पथ पर अग्रसर हों, हर जिम्मेदार राजनीतिक पार्टी का ये कर्तव्य है।
– डॉ. @sambitswaraj
— BJP (@BJP4India) October 6, 2021
बीजेपी ने साधा राहुल गांधी पर निशाना
राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राहुल जी वोटों की खेती करने की कोशिश से बचिए. देश में सबसे अहम बात शांति स्थापना है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4