Rahul Gandhi vs Modi Govt: राज्यसभा से 12 सांसदों के निलंबन के विरोध में मंगलवार को विपक्ष ने जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों के नेता इस प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर (Rahul Gandhi vs Modi Govt) निशाना साधा। राहुल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, प्रधानमंत्री सदन में नहीं आते हैं। ये कोई तरीका नहीं है लोकतंत्र को चलाने का।
लोकतंत्र में बहस व असहमति का महत्व-
इस विषय में मोदी सरकार को ट्यूशन की ज़रूरत है।#Debate #Dissent #Democracy
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 14, 2021
सरकार हमें सवाल नहीं उठाने देती है : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा विपक्षी सांसदों के निलंबन को 14 दिन हो गए हैं। जिन मुद्दों पर सदन में विपक्ष बहस करना चाहती है, उनपर हमें बहस नहीं करने दी जाती। जो विपक्षी सदस्य आवाज़ उठाने की कोशिश करता है, उन्हें निलंबित कर दिया जाता है। ये लोकतंत्र की हत्या है। आपको बता दें 14 दिन से 12 सांसद निलंबित है। मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी बार-बार पीएम मोदी पर निशाना साध रहे थे।
मोदी सरकार को ट्यूशन की जरूरत: राहुल गांधी
इसके साथ ही राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए ट्यूशन तक की नसीहत दे डाली। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर तंज कसा और लिखा कि कहा कि मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को ट्यूशन लेने की जरूरत है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, “लोकतंत्र में बहस व असहमति का महत्व- इस विषय में मोदी सरकार को ट्यूशन की जरूरत है।”
12 सांसदों के निलंबन पर विवाद:
इन सांसदों को मॉनसून सत्र के दौरान 11 अगस्त को राज्यसभा में हंगामा करने के आरोप में निलंबित किया गया है। बता दें राज्यसभा के नियम 256 के तहत सभापति के पास सांसदों को निलंबित करने का अधिकार होता है। मॉनसून सत्र के दौरान हंगामा करने के कारण इन 12 सांसदों को निलंबित किया गया था। जिन सदस्यों को निलंबित किया गया है, उनमें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के इलामारम करीम, कांग्रेस की फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा, रिपुन बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रताप सिंह, तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन और शांता छेत्री, शिव सेना की प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विनय विस्वम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन, बोले- इस देश की मिट्टी बाकी दुनिया से कुछ अलग
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4