कहते हैं कि हर एक बुरे दिन के बाद एक अच्छी शुरुआत जरुर होती है. हर सुबह का सूरज अपने साथ उम्मीद की एक नई किरण लेकर आता है. शिल्पा शेट्टी की जिंदगी में एक बुरे तूफान के बाद अब थोड़े अच्छे दिन आते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से पोर्नोग्राफी मामले को लेकर बॉलीवुड में हलचल मची हुई थी. लेकिन अब इस मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को जमानत मिल गई है. इसके बाद शिल्पा शेट्टी ने थोड़ी चैन की सांस तो जरुर ली है.
शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया पहला पोस्ट
राज कुंद्रा को मुंबई के एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने जमानत दी है. पूरे दो महीने जेल में रहने के बाद आखिरकार राज कुंद्रा जेल से रिहा हो ही गए. राज कुंद्रा को पोर्न फिल्में बनाने और एप पर अपलोड करने को लेकर इसी साल 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. राज कुंद्रा को 50 हजार के हर्जाने पर जमानत दी गई है. साथ ही राज कुंद्रा के सहयोगी रेयान थोर्पे को भी इस मामले में जमानत दे दी गई है. ऐसे में शिल्पा शेट्टी ने पति की रिहाई के बाद सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में शिल्पा शेट्टी ने लिखा इंद्रधनुष साबित करते हैं कि बुरे तूफान के बाद भी खूबसूरत चीजें हो सकती हैं.
मामले में अब भी जांच जारी
मजिस्ट्रेट से मिली जमानत के बाद आज राज कुंद्रा जेल से बाहर आ गए हैं. राज कुंद्रा की तरफ से जमानत याचिका दायर की गई थी जिसमें ये दावा किया गया था कि मुंबई पुलिस के पास उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है और इस मामले में उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है. हालांकि राज कुंद्रा की रिहाई के बाद अभी संकट पूरी तरह से टला नहीं है. उनके खिलाफ मामले में जांच अब भी जारी है और इसे लेकर हाल ही में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच का भी एक बड़ा बयान सामने आया है.
ये भी पढ़ें: Raj Kundra Gets bail: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मिली जमानत
जिसमें मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच का कहना है कि जांच के दौरान राज कुंद्रा के मोबाइल, लैपटॉप और हाइ ड्राइव डिस्क से 119 पोर्न वीडियोज मिले हैं जिन्हें वो 9 करोड़ में बचने का प्लान बना रहे थे. वहीं उनके सहयोगी यश ठाकुर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है जिसके बाद राज कुंद्रा की मुश्किलें अभी और बढ़ सकती हैं. राज के गिरफ्तार होने के बाद एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को लेकर भी सवाल खड़े किए गए थे, लेकिन राज ने जांच के दौरान क्लीयर किया था कि शिल्पा को इस बारे में कुछ पता नहीं था.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4