Rajasthan Crime News: अक्सर साले की शादी में जीजा की काफी आवभगत होती है। लेकिन राजस्थान के झुंझुनूं में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आपकी रूह कांप जाएगी। जी हां, 4 दिसंबर के दिन झुंझुनूं शहर में एक शादी थी। जिसमें अचानक खुशियां मातम में बदल गई। झुंझुनूं शहर मोहल्ला मुगलान में शादी में शामिल होने आए जीजा की उसके ही साले ने चाकू मारकर हत्या (Rajasthan Crime News) करने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक जीजा-साले की पहले से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी। अचानक शादी वाले दिन किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई जिसके बाद साले ने अपने जीजा पर चाकू से वार कर दिया।
जीजा-साले में थी पहले से रंजिश:
बता दें पुलिस ने इस मामले में कुछ ही देर बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मोहम्मद रहीम की अपने जीजा नासिर हुसैन पहले से किसी बात को लेकर रंजिश थी। आरोपी मोहम्मद रहीम अपने बीबी बच्चों के साथ परिवार से अलग रहता था। वो अपने छोटे भाई की शादी में आया था। आरोपी रहीम अपने जीजा नासीर हुसैन से किसी बात को लेकर काफी खफा हो गया। शादी वाले दिन आरोपी बारात में जाने के लिए सभी रिश्तेदार गेस्ट हाउस में इक्कठा थे तभी रहीम ने अपने जीजा पर चाकू से वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी को दबोचा:
बता दें घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोचा। उसने पुलिस को बताया कि उसका जीजा उसको अपने छोटे भाई की शादी में आने नहीं दे रहा था। जिससे उसको समाज में इस बात को लेकर शर्म महसूस हो रही थी। इसी बात से तंग आकर उसने अपने जीजा पर चाकू से वार कर दिया। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
आरोपी ने नहीं की जीजा-साले के रिश्ते की परवाह:
आरोपी रहीम ने अपने घर आए जीजा को मौत के घाट उतारने से पहले शायद जीजा-साले के रिश्ते की परवाह भी नहीं की होगी। वारदात की वजह से शादी की खुशियों के बीच मातम छा गया। जीजा-साले के रिश्ते में सम्मान और प्यार होता है। लेकिन जीजा की बात ना जाने आरोपी रहीम को कितनी नागवार गुजरी कि उसने अपने जीजा को मौत के घाट उतार दिया।
ये भी पढ़ें: कर्नाटक, गुजरात के बाद महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन की एंट्री, देश में चौथा केस
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4