Rajasthan Cuts VAT On Fuel: राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। दिवाली के बाद केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी कटौती की थी, जिसके बाद कई राज्यों ने भी अपनी तरफ से जनता को राहत दी थी। लेकिन उसके बावजूद कई राज्य ऐसे थे जहां राज्य सरकार ने कोई राहत नहीं दी थी। इसी लिस्ट में एक राज्य राजस्थान भी था। पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की भाजपा लगातार मांग उठा रही थी। आखिरकार प्रदेश सीएम अशोक गहलोत ने लोगों को बड़ी राहत (Rajasthan Cuts VAT On Fuel) दी है।
आज मंत्रिमण्डल की बैठक में पेट्रोल/डीजल पर वैट की दर को कम करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इसके बाद आज रात्रि 12 बजे से पेट्रोल में 4 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल में 5 रुपये प्रति लीटर दरों में कमी हो जायेगी।इससे राज्य सरकार 3500 करोड़ रुपये वार्षिक राजस्व की हानि वहन करेगी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 16, 2021
पेट्रोल 4 रुपए और डीजल 5 रुपए किया सस्ता:
बता दें प्रदेश की गहलोत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती का फैसला किया है। जिससे राज्य में पेट्रोल 4 रुपये व डीजल 5 रुपए प्रति लीटर सस्ता होगा। नई दरें मंगलवार रात 12 बजे से लागू हो गई है। मंगलवार देर रात मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया था। सीएम गहलोत ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट करते हुए दी। उन्होंने बताया कि आज मंत्रिमंडल की बैठक में पेट्रोल/डीजल पर वैट की दर को कम करने का सर्वसम्मति से निर्णय किया गया। इससे पेट्रोल में चार रुपये प्रति लीटर तथा डीजल में पांच रुपये प्रति लीटर की कमी हो जाएगी।
राज्य सरकार को 3500 करोड़ रुपये की वार्षिक राजस्व हानि:
कई दिनों के बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने प्रदेशवासियों को कुछ राहत दी है। लेकिन यह राहत अन्य राज्यों के मुकाबले में काफी कम है। इसको लेकर सीएम ने ट्वीट में बताया की इस फैसले से राज्य सरकार को 3500 करोड़ रुपये की वार्षिक राजस्व हानि होगी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा ”पेट्रोल/डीजल पर वैट की दर को कम करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इससे राज्य सरकार 3500 करोड़ रुपये वार्षिक राजस्व की हानि वहन करेगी।
मोदी सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले की थी कटौती:
गौरतलब है कि देश में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे थे। इनकी रोजाना बढ़ती कीमत से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसको देखते हुए दिवाली से एक दिन पहले मोदी सरकार ने देश की जनता को बड़ा तोहफा दिया था। मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 10 और डीजल पर 5 रुपए की छूट प्रदान की थी। अब राज्य भी अपने वैट में कटौती करके जनता को राहत देने का काम कर रहे है।
यहाँ पढ़ें: देश में यहां मिल रहा है राजस्थान से 33 रूपये सस्ता पेट्रोल, लोगों में व्याप्त गुस्सा
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4