कांग्रेस में पिछले लंबे समय से खींचतान जारी है और इसी बीच अब राजस्थान (Rajasthan) कांग्रेस से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल राज्य की गहलोत सरकार के तीन मंत्रियों ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इसी कड़ी में आज शाम को 5 बजे कांग्रेस मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. तीनों मंत्रियों के इस्तीफे भी सीएम अशोक गहलोत ने स्वीकार कर लिए हैं.
कल हो सकता है मंत्रिमंडल का पुनर्गठन
वहीं प्रदेश प्रभारी अजय माकन और अशोक गहलोत की बैठक जारी है. इसी बीच सूत्रों के हवाले से ये भी खबर आ रही है कि सीएम गहलोत आज शाम को राज्यपाल से भी मुलाकात कर सकते हैं. इसके अलावा खबर ये भी है कि कल शाम 4 बजे राजस्थान मंत्रिमंडल का पुनर्गठन किया जा सकता है.
आज शाम को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कई मंत्रियों के प्रभार भी बदले जा सकते हैं. वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का तो कहना है कि आज शाम की बैठक में मंत्रियों से इस्तीफे भी लिए जा सकते हैं. इसके बाद गहलोत और राज्य के राज्यपाल की मुलाकात होगी.
ये भी पढ़ें: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड में सैनिक सम्मान यात्रा में लिया हिस्सा, पांचवें धाम का किया जिक्र
अब इस बैठक में अगर मंत्रियों से इस्तीफे लिए जाते हैं तो माना जा रहा है कि 21 नवंबर को गहलोत के मंत्रिमंडल का पुनर्गठन हो सकता है. इस्तीफा देने वाले तीन मंत्रियों में गोविंद सिंह डोटासरा का नाम भी शामिल है. ऐसे में ये माना जा रहा है कि उन्होंने नाराजगी में इस्तीफा दिया है. लेकिन इसके इतर डोटासरा ने इन बातों से इनकार करते हे मंत्रिमंडल विस्तार का रास्ता साफ करने की तरफ इशारा किया है.
इस दौरान उन्होंने गुटबाजी को भी खारिज किया और कहा कि राजनीतिक नियुक्तियां भी जल्द की जाएंगी.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4