Rajasthan Omicron: दुनियाभर में हाहाकार मचा देने वाले कोरोना के नए वेरिएंट ऑमिक्रॉन ने भारत में दस्तक दे दी है। गुरूवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दो मामलों की पुष्टि की है। ये दोनों मामले कर्नाटक से सामने आए हैं। लेकिन इसके साथ अब अन्य राज्यों में ऑमिक्रॉन का खतरा बढ़ गया है। वहीं राजस्थान से भी एक बहुत ही चिंताजनक खबर निकलकर सामने आ रही है।
राजस्थान के जयपुर (Rajasthan Omicron) में साउथ अफ्रीका से लौटे एक परिवार के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। चिकित्सा विभाग ने सभी को ओमिक्रॉन का संदिग्ध मानते हुए क्वारैंटाइन किया गया है। अब इनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा हैं। रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा कि इनमें ओमिक्रॉन है या नहीं।
7 दिन पहले ही आए थे अफ्रीका से:
बता दें राजस्थान में 7 दिन पहले यह परिवार अफ्रीका से जयपुर आया था। इनकी जांच में इस परिवार के 4 लोग पॉजिटिव पाए गए। इनमें दंपती समेत उनकी दो बच्चियां पॉजिटिव मिली हैं। चिकित्सा विभाग ने सभी को ओमिक्रॉन का संदिग्ध मानते हुए क्वारैंटाइन किया गया है। लेकिन हैरत की बात है कि इस अफ्रीका से लौटे परिवार ने अपने रिश्तेदारों से भी मुलाक़ात की थी, जिनकी जांच की गई तो उनमे से भी 5 लोग पॉजिटिव पाए गए है। ऐसे में अब उनको भी क्वारैंटाइन किया गया है। अब इनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए है। उसकी रिपोर्ट में ही ओमिक्रॉन का पता चलेगा।
राजस्थान में लगातार बढ़ रहे है कोरोना के केस:
बता दें राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में काफी वृद्धि हुई है। अगर बात करें नवंबर के महीने की इसमें 350 से ज्यादा केस सामने आए हैं। इनमें जयपुर सबसे हॉट स्पॉट बना हुआ है। राजस्थान में अब बच्चे भी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। गुरुवार को भी 21 पॉजिटिव केस सामने आए थे। स्कूलों में भी कोरोना के केस सामने आ चुके है। हालांकि प्रदेश की गहलोत सरकार इसको लेकर काफी गंभीर भी दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें: ओमीक्रोन को लेकर भारत में बड़ी तैयारियां, जानें अब तक के सबसे बड़े अपडेट
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4