Rajendra Gudha Statement: राजस्थान की गहलोत सरकार का हाल ही में पुनर्गठन हुआ है। जिसमें बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए झुंझुनू की उदयपुरवाटी से विधायक राजेंद्र गुढ़ा को भी मंत्री बनाया गया है। अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले राजस्थान के नवनियुक्त ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर से कहा कि उनके क्षेत्र में सड़क कैटरीना कैफ के गालों जैसी सड़कें बननी चाहिए।
मंत्री ने कहा अब हेमा मालिनी बूढ़ी हो गई…
बता दें राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र में गए है। मंत्री राजेंद्र गुढ़ा अक्सर अपने बयानों से सुर्ख़ियों में रहते है। मंत्री गुढ़ा ने अपने क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिकारी से पहले कहा कि सड़क बननी चाहिए, ‘हेमा मालिनी के गाल जैसी।’ जिसके बाद मंत्री साहब ने अपनी बात को बदलते हुए कहा कि ‘हेमा मालिनी अब बूढ़ी हो गई है।’ उन्होंने वहां मौजूद लोगो से पूछा कि आजकल कौन सी अभिनेत्री है, इस पर वहां मौजूद लोगों ने कैटरीना कैफ का नाम लिया, तो मंत्री ने कहा कि कैटरीना कैफ के गालों जैसी सड़क मेरे क्षेत्र में बनना चाहिए।
कई नेता पहले भी दे चुके हैं ऐसे बयान:
बता दें यह पहला मौका नहीं है जब किसी मंत्री या नेता ने ऐसा बयान दिया है। इससे पहले भी कई नेताओं ने ऐसी बयानबाजी करके सुर्खियां बटोरी थी। 2005 में लालू प्रसाद यादव ने बिहार की सड़कों को लेकर कहा था कि यहां की सड़कें हेमामालिनी के गालों जैसी चिकनी बनेंगी। अब राजस्थान के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने हेमा मालिनी बूढ़ी हो गई कहते हुए कैटरीना कैफ के गालों जैसी सड़कें बनाने का बयान दिया है।
ये भी पढ़ें: गज़ब! दो बोरे नोट भरकर मायरा भरने पहुंचा मामा, रूपये गिनने में लग गए 3 घंटे
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4