बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का सीजन शुरु हो चुका है. एक्टर राजकुमार राव अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पत्रलेखा से शादी करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कपल कल यानि 14 नवबंर को शादी के बंधन में बंधने वाला है. कपल की आज मेंहदी सेरेमनी हो चुकी है. जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले मौजूद रहे.
दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंची हुमा
आपको बता दें कि राजकुमार और पत्रलेखा 7 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब हमेशा के लिए एकदूजे के होने जा रहे हैं. कपल के परिवार वाले पूरे धूमधाम के साथ शादी की तैयारियों में लगे हुए हैं. कपल की शादी चंडीगढ़ में होने जा रही है.
पत्रलेखा की बेस्ट फ्रेंड हुमा कुरैशी शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंच गई हैं. हुमा कुरैशी राजकुमार और पत्रलेखा की मेंहदी सेरेमनी में भी शरीक हुईं. इसके अलावा कपल के कुछ खास फ्रेंड्स भी चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं. कपल के बाकी दोस्त और रिश्तेरदार शादी के वेन्यू पर ही पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें: शिवसेना सांसद संजय राउत की क्वीन कंगना को लताड़ा, कहा- अपने शब्दों के लिए मांगे माफी
वहीं खबरों की मानें तो हुमा राजकुमार और पत्रलेखा की शादी में शामिल होने के लिए दो दिन पहले ही पहुंच गईं. हालांकि राजकुमार और पत्रलेखा दोनों में से किसी ने भी कभी इस रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात नहीं की. लेकिन एक बार एक इंटरव्यू के दौरान राजकुमार ने अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा को ओपन माइडेंड बताया था.
राजकुमार ने इस दौरान कहा था कि हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं. मुझे ऐसा लगता है कि जब आपका पार्टनर आपका बेस्ट फ्रेंड हो तो काफी अच्छा लगता है. आप उसके साथ टाइम बिता सकते हैं, डांस कर सकते हैं, फिल्म देख सकते हैं.
कपल का शादी समारोह तीन दिन तक चलने वाला है. रविवार को शादी होने के बाद सोमवार को पोस्ट वेडिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. इस शादी में डायरेक्टर हंसल मेहता के अलावा कई अन्य सेलेब्स भी शिरकत करने वाले हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4